Aaj ki Taaza Khabar: CBSE Board Exam 2026- कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं- पढ़ेें 30 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
श्रीलंका ने वापस लिया नया वीजा नियम, अब पहले की तरह ही मिलेगा ETA- हाई कमिश्नर महिशिनी कोलोनने का बयान
भारत में श्रीलंका की उच्चायुक्त महिशिनी कोलोनने ने कहा, “13 अक्टूबर 2025 को जारी वह घोषणा, जिसमें कहा गया था कि 15 अक्टूबर 2025 से श्रीलंका की यात्रा (पर्यटन और व्यवसाय) के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) अनिवार्य होगा, उसे अगले आदेश तक रद्द किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि ETA से जुड़ी सभी सेवाएं और वीज़ा जारी करने की मौजूदा प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी. “सभी पर्यटक और व्यवसायिक यात्री बिना किसी बदलाव के ETA प्राप्त कर श्रीलंका में प्रवेश कर सकेंगे.
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर भड़के तेजस्वी यादव- 'चुनाव में बंदूक लेकर घूम रहे लोग, और प्रधानमंत्री 20 साल पुरानी बातें कर रहे हैं'
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर बोले तेजस्वी यादव -“चुनाव के दौरान कुछ लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं, और प्रधानमंत्री 20 साल पुरानी बातें कर रहे हैं. अभी 30 मिनट पहले सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या कर दी गई, मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या हो गई.”
CBSE Board Exam 2026: कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 2026 बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही छात्रों और अभिभावकों के बीच चल रही अनिश्चितता और अनुमान पर अब विराम लग गया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. CBSE की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी.
राहुल गांधी का BJP पर वार- 'ये वोट चोरी कर रहे हैं, अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने और संविधान खत्म करने की साजिश'
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेखपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “ये लोग वोट चोरी कर रहे हैं — पहले महाराष्ट्र में किया, फिर हरियाणा में, और अब बिहार में करने की कोशिश हो रही है. इसी वजह से हमने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की. ये आखिरी वक्त पर वोट चोरी करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप बूथ पर डटे रहिए, लिस्ट देखिए और चोरी रोकिए.” राहुल गांधी ने आगे कहा, “इनका असली मकसद अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाना और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना है. ये देश को आज़ादी से पहले वाली स्थिति में ले जाना चाहते हैं, जहां दलितों और पिछड़ों के कोई अधिकार नहीं थे. ये हर चीज़ का निजीकरण करना चाहते हैं.”
मुंबई होस्टेज केस: बच्चों के किडनैपर रोहित आर्या की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत
मुंबई के पवई इलाके में हुई होस्टेज ड्रामा की घटना अब एक दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गई है. आर ए स्टूडियो में 17 मासूम बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली उसके सीने में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टर्स ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात ने पूरे मुंबई को दहला दिया है और अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर रोहित ने बच्चों को बंधक क्यों बनाया था.
जन स्वराज पार्टी कार्यकर्ता की मोकामा में गोली मारकर हत्या, चुनावी माहौल में मचा बवाल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में सियासी खून-खेल की वारदात ने हड़कंप मचा दिया है. जन स्वराज पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक पार्टी की चुनावी तैयारियों में लगातार जुटा हुआ था. प्रशांत किशोर की जन स्वराज पार्टी इस हत्या को राजनीतिक साजिश बता रही है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.
नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पालीगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "क्या आप लालू यादव और राबड़ी देवी का 'जंगल राज' चाहते हैं? अपराध, अपहरण, डकैती के कारण बिहार विकास के रास्ते से भटक गया था... 20 साल में नीतीश कुमार और 11 साल में नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है..."
मलेशिया पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
चिराग पासवान ने तेजस्वी पर कसा तंज - "केंद्र का कानून है, फेंकने से कुछ नहीं होगा"
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर करारा पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार आने पर वक्फ अधिनियम (Waqf Act) को “कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया है, जिसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका या दखल नहीं होती. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी चाहे जितना भी शोर मचाएं या विरोध करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पासवान ने इसे आरजेडी की “कानूनी अज्ञानता” बताते हुए कहा कि जनता अब ऐसे बयानों से भ्रमित नहीं होगी.
मुंबई में सनसनी: RA एक्टिंग स्टूडियो के अंदर 20 बच्चों को बंधक बनाने की खबर, पुलिस ने घेरा इलाका
मुंबई में आरए स्टूडियो से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 15 से 20 बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना है. जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चों के माता-पिता स्टूडियो के बाहर इकट्ठा हो गए हैं और पुलिस ने पूरे परिसर को घेर लिया है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश जारी है.