मुंबई होस्टेज केस: बच्चों के किडनैपर रोहित आर्या... ... Aaj ki Taaza Khabar: CBSE Board Exam 2026- कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं- पढ़ेें 30 अक्टूबर की बड़ी खबरें
मुंबई होस्टेज केस: बच्चों के किडनैपर रोहित आर्या की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत
मुंबई के पवई इलाके में हुई होस्टेज ड्रामा की घटना अब एक दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गई है. आर ए स्टूडियो में 17 मासूम बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली उसके सीने में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टर्स ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात ने पूरे मुंबई को दहला दिया है और अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर रोहित ने बच्चों को बंधक क्यों बनाया था.
Update: 2025-10-30 12:24 GMT