Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: छह साल बाद एक दूसरे से मिले डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: छह साल बाद एक दूसरे से मिले डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 Oct 2025 10:22 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 30 Oct 2025 10:22 AM

    राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज बोले, "रोने वाला शख्स नाचे तो कौन-सी बड़ी बात है"

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी अपने चरम पर है. राहुल गांधी के हालिया बयान “प्रधानमंत्री मोदी वोट पाने के लिए डांस भी कर सकते हैं” पर अब कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने भी प्रतिक्रिया दी है. डॉ. उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी जी रो चुके हैं, अपनी मां को भी राजनीति में इस्तेमाल कर चुके हैं. वे कहते हैं कि उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले उन्होंने अमेरिका के 20 राज्यों का दौरा किया था - ये सब झूठ है." उन्होंने आगे कहा, “जो आदमी बिना वजह रो सकता है, उसके लिए नाचना तो बहुत छोटी बात है. यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि ऐसा व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री है.”

  • 30 Oct 2025 9:43 AM

    बहराइच में नदी में नाव पलटी, एक महिला की मौत, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता

    उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलटने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों समेत आठ लोग अभी भी लापता हैं. नाव में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 को सुरक्षित बचा लिया गया है. तेज बहाव के कारण नाव किनारे एक पेड़ से टकरा गई और असंतुलित होकर नदी में पलट गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चला रही है.

    घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर तत्काल पहुंचकर हर संभव मदद सुनिश्चित करने को कहा है. इस हादसे में मृतक महिला की पहचान रमजैया (60) के रूप में हुई है, जबकि लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव, शिवनंदन मौर्य, सुमन, सोहनी, शिवम और अन्य बच्चे शामिल हैं. मौके पर अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

  • 30 Oct 2025 9:14 AM

    राहुल गांधी पर बरसे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, बोले- ‘वो डिप्रेशन में चले गए हैं, छठ मइया का किया अपमान’

    पटना में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हालिया भाषण में उनकी निराशा साफ झलकती है. जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अब डिप्रेशन में चले गए हैं और जब कोई व्यक्ति डिप्रेशन में जाता है, तो उसकी भाषा की मर्यादा भी टूट जाती है.

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आज छठ मइया का भी अपमान किया है, जिसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार की संस्कृति और आस्था पर हमला करने वालों को जनता चुनाव में करारा जवाब देगी.

  • 30 Oct 2025 9:10 AM

    बिहार चुनाव में आज राहुल गांधी और अमित शाह की आमने-सामने की रैलियां

    बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज राज्य में सियासी पारा चरम पर रहेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नालंदा और शेखपुरा जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 12:30 बजे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम, चंदौसी, नूरसराय (नालंदा) में होगी, जहां वे महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे.

    वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चार ताबड़तोड़ रैलियों के ज़रिए एनडीए के प्रचार की कमान संभालेंगे. उनकी रैलियां लखीसराय, तारापुर (मुंगेर), हिलसा (नालंदा) और पालीगंज (पटना) में होंगी. आज का दिन बिहार की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला दिखाएगा.

  • 30 Oct 2025 8:58 AM

    छह साल बाद एक दूसरे से मिले डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच छह साल बाद ऐतिहासिक मुलाकात हुई. दोनों नेता आखिरी बार 2019 में मिले थे, जब ट्रेड वॉर के बीच रिश्तों में तनाव चरम पर था. इस बार मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक प्रतिस्पर्धा फिर से सुर्खियों में है.

    जानकारी के मुताबिक, इस मुलाकात में व्यापार, तकनीकी सहयोग और वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई. अमेरिकी पक्ष ने कहा कि यह बातचीत “रचनात्मक और सकारात्मक” रही. विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है.

  • 30 Oct 2025 7:41 AM

    ब्राजील में ड्रग माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मरने वालों की संख्या 119 पहुंची

    ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और ड्रग माफिया के बीच चल रही मुठभेड़ ने अब तक का सबसे भीषण रूप ले लिया है. पुलिस की छापेमारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है. पहले यह आंकड़ा 64 बताया गया था, लेकिन नई रिपोर्टों के अनुसार ताजा अभियानों में यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.

    न्यूज़ एजेंसी अल जज़ीरा के मुताबिक, पुलिस ने रियो डी जेनेरियो के कई इलाकों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसका लक्ष्य देश के सबसे बड़े ड्रग नेटवर्क को खत्म करना है. इस अभियान में दर्जनों गिरफ़्तारियां भी हुई हैं. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक ड्रग तस्करी और गैंगवार पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो जाता.

  • 30 Oct 2025 7:08 AM

    आंध्र प्रदेश में ‘मोंथा’ का कहर: चक्रवाती तूफान से तीन लोगों की मौत

    आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के असर से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. प्रशासन ने समुद्री तटवर्ती इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं.

    मौसम विभाग के मुताबिक, ‘मोंथा’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन अगले 24 घंटों तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना बनी हुई है. राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित जिलों में तैनात की हैं. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जबकि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है.

India News
अगला लेख