श्रीलंका ने वापस लिया नया वीजा नियम, अब पहले की... ... Aaj ki Taaza Khabar: CBSE Board Exam 2026- कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं- पढ़ेें 30 अक्टूबर की बड़ी खबरें
श्रीलंका ने वापस लिया नया वीजा नियम, अब पहले की तरह ही मिलेगा ETA- हाई कमिश्नर महिशिनी कोलोनने का बयान
भारत में श्रीलंका की उच्चायुक्त महिशिनी कोलोनने ने कहा, “13 अक्टूबर 2025 को जारी वह घोषणा, जिसमें कहा गया था कि 15 अक्टूबर 2025 से श्रीलंका की यात्रा (पर्यटन और व्यवसाय) के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) अनिवार्य होगा, उसे अगले आदेश तक रद्द किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि ETA से जुड़ी सभी सेवाएं और वीज़ा जारी करने की मौजूदा प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी. “सभी पर्यटक और व्यवसायिक यात्री बिना किसी बदलाव के ETA प्राप्त कर श्रीलंका में प्रवेश कर सकेंगे.
Update: 2025-10-30 14:23 GMT