Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
कांग्रेस में हर कोई अपने को CM कहता है : गौरव वल्लभ
कर्नाटक कांग्रेस में CM पद को लेकर चल रही अनबन पर BJP नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "कांग्रेस चाहे कुछ भी कहे, हर दिन कोई न कोई मीडिया के सामने आकर दावा करता है, 'मैं भी CM हूं'..."
निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: स्लम और हाई-राइज़ में भी बनाए जाएंगे नए मतदान केंद्र
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) को निर्देश दिया है कि वे शहरी इलाकों, विशेषकर स्लम, हाई-राइज़ बिल्डिंग और गेटेड सोसाइटी, में नए मतदान केंद्र (polling stations) स्थापित करें. आयोग का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को आम लोगों के और करीब लाना है, ताकि हर वर्ग को आसानी से मतदान करने की सुविधा मिल सके. देशभर में इसी मॉडल को लागू करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
कमला पसंद कंपनी के मालिक के बहू सुसाइड केस में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ किया मामला
कमला पसंद कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) सुसाइड मामले में मां की शिकायत पर दिल्ली के संत विहार पुलिस स्टेशन में पति और सास के खिलाफ सेक्शन 108/3(5) BNS (306/34 IPC) के तहत केस दर्ज किया गया है. दीप्ति की बॉडी 25 नवंबर को लटकी हुई मिली. पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें उन्होंने अपने पति हरप्रीत चौरसिया के साथ झगड़े का ज़िक्र किया है. दीप्ति ने 2010 में हरप्रीत से शादी की थी. कपल का एक 14 साल का बेटा है. डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा. उनकी बॉडी कल रात सफदरजंग हॉस्पिटल लाई गई थी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन हो गया. वे कानपुर से लगातार तीन बार रहे सांसद रहे.
किसी भी मुद्दे पर कंडीशनल डिस्कशन नहीं हो सकता, SIR पर पूरी चर्चा होनी चाहिए: किरेन रिजिजू
पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू के आने वाले विंटर सेशन पर दिए बयान पर कांग्रेस MP सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि पार्लियामेंट किसी भी सब्जेक्ट पर कंडीशनल डिबेट करती है. किसी भी मुद्दे पर कंडीशनल डिस्कशन नहीं हो सकता. SIR पर पूरी चर्चा होनी चाहिए. इसके फायदे, नुकसान, नुकसान और पॉजिटिव बातें, इसका गलत इस्तेमाल कैसे हो रहा है, और SIR का इस्तेमाल करके चुनाव कैसे जीते जा रहे हैं. इसके हर पहलू पर चर्चा होनी चाहिए... यह सरकार रोक लगाने में यकीन रखती है. यह लोगों की भावनाओं से खेलती है. लोग अपनी भावनाओं को अपने तरीके से ज़ाहिर नहीं कर सकते। यह सरकार इसी पर इतना फोकस कर रही है क्योंकि वह दूसरे मुद्दों पर बहस को रोकना चाहती है..."
2025-26 के Q2 में 8.2% GDP ग्रोथ बहुत अच्छी बात है : PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा, "2025-26 के Q2 में 8.2% GDP ग्रोथ बहुत अच्छी बात है. यह हमारी ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी और सुधारों का असर दिखाता है. यह हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और हिम्मत को भी दिखाता है. हमारी सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती रहेगी और हर नागरिक के लिए Ease of Living को मज़बूत करेगी."
विकसित भारत का रास्ता समाज की एकजुटता से होकर जाता है: पीएम मोदी
दक्षिण गोवा के कनाकोना में श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्थम मठ के 550वें स्थापना वर्ष के भव्य समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने देशभर में विकसित भारत के संकल्प को रेखांकित करते हुए समाज में एकता और समरसता को सबसे बड़ी ताकत बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता समाज की एकजुटता से होकर जाता है. जब समाज एक साथ खड़ा होता है, जब हर वर्ग और हर क्षेत्र मिलकर आगे बढ़ता है, तभी राष्ट्र बड़ी छलांग लगाता है. उन्होंने आगे कहा कि जीवोत्थम मठ का मूल उद्देश्य हमेशा से समाज को जोड़ना, विचारों को एक सूत्र में पिरोना और परंपरा व आधुनिकता के बीच महत्वपूर्ण सेतु बनकर कार्य करना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान दौर में आध्यात्मिक संस्थाएं केवल धार्मिक केंद्र नहीं हैं, बल्कि देश की सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सद्भाव को मजबूती प्रदान करने वाले स्तंभ भी हैं. उन्होंने मठ के संतों और श्रद्धालुओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र स्थल देश को एकता, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर आगे बढ़ाते हैं.
BJP को गरीब और आम लोगों से नफ़रत है: LoP आतिशी
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में उपचुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की LoP आतिशी ने शालीमार बाग में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "10 महीने में BJP MLA और BJP सरकार ने नारायणा वार्ड को बर्बाद कर दिया है. सड़क बनाने, पार्क और लाइटिंग जैसे मंज़ूर प्रोजेक्ट रुके हुए हैं, क्योंकि BJP को गरीब और आम लोगों से नफ़रत है. मैं उन 12 वार्ड के लोगों से अपील करती हूं जहां उपचुनाव हो रहे हैं कि वे BJP के कुशासन के खिलाफ वोट करें."
सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2% की रफ्तार से दौड़ी, पिछले साल के 5.6% को पीछे छोड़ा
सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और GDP ग्रोथ 8.2% दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 5.6% की तुलना में काफी अधिक है. विश्लेषकों ने 7–7.5% ग्रोथ का अनुमान लगाया था, लेकिन मजबूत विनिर्माण (manufacturing) सेक्टर और बेहतर घरेलू मांग ने ग्रोथ को बढ़ावा दिया. यह भारत की आर्थिक रिकवरी और वैश्विक सुस्ती के बीच उसकी मजबूती को दर्शाता है.
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी की तीन ट्रांसफर एप्लीकेशन पर नोटिस जारी किया
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी की तीन ट्रांसफर एप्लीकेशन पर नोटिस जारी किया है, इन एप्लीकेशन में ज़मीन के बदले नौकरी CBI और ED केस, IRCTC होटल ED केस शामिल हैं. कोर्ट ने नोटिस जारी किया और याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 6 दिसंबर की तारीख तय की है.