सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2% की... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें
सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2% की रफ्तार से दौड़ी, पिछले साल के 5.6% को पीछे छोड़ा
सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और GDP ग्रोथ 8.2% दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 5.6% की तुलना में काफी अधिक है. विश्लेषकों ने 7–7.5% ग्रोथ का अनुमान लगाया था, लेकिन मजबूत विनिर्माण (manufacturing) सेक्टर और बेहतर घरेलू मांग ने ग्रोथ को बढ़ावा दिया. यह भारत की आर्थिक रिकवरी और वैश्विक सुस्ती के बीच उसकी मजबूती को दर्शाता है.
Update: 2025-11-28 10:58 GMT