निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: स्लम और हाई-राइज़ में... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें
निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: स्लम और हाई-राइज़ में भी बनाए जाएंगे नए मतदान केंद्र
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) को निर्देश दिया है कि वे शहरी इलाकों, विशेषकर स्लम, हाई-राइज़ बिल्डिंग और गेटेड सोसाइटी, में नए मतदान केंद्र (polling stations) स्थापित करें. आयोग का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को आम लोगों के और करीब लाना है, ताकि हर वर्ग को आसानी से मतदान करने की सुविधा मिल सके. देशभर में इसी मॉडल को लागू करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
Update: 2025-11-28 16:55 GMT