विकसित भारत का रास्ता समाज की एकजुटता से होकर जाता... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें
विकसित भारत का रास्ता समाज की एकजुटता से होकर जाता है: पीएम मोदी
दक्षिण गोवा के कनाकोना में श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्थम मठ के 550वें स्थापना वर्ष के भव्य समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने देशभर में विकसित भारत के संकल्प को रेखांकित करते हुए समाज में एकता और समरसता को सबसे बड़ी ताकत बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता समाज की एकजुटता से होकर जाता है. जब समाज एक साथ खड़ा होता है, जब हर वर्ग और हर क्षेत्र मिलकर आगे बढ़ता है, तभी राष्ट्र बड़ी छलांग लगाता है. उन्होंने आगे कहा कि जीवोत्थम मठ का मूल उद्देश्य हमेशा से समाज को जोड़ना, विचारों को एक सूत्र में पिरोना और परंपरा व आधुनिकता के बीच महत्वपूर्ण सेतु बनकर कार्य करना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान दौर में आध्यात्मिक संस्थाएं केवल धार्मिक केंद्र नहीं हैं, बल्कि देश की सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सद्भाव को मजबूती प्रदान करने वाले स्तंभ भी हैं. उन्होंने मठ के संतों और श्रद्धालुओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र स्थल देश को एकता, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर आगे बढ़ाते हैं.