कमला पसंद कंपनी के मालिक के बहू सुसाइड केस में... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें
कमला पसंद कंपनी के मालिक के बहू सुसाइड केस में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ किया मामला
कमला पसंद कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) सुसाइड मामले में मां की शिकायत पर दिल्ली के संत विहार पुलिस स्टेशन में पति और सास के खिलाफ सेक्शन 108/3(5) BNS (306/34 IPC) के तहत केस दर्ज किया गया है. दीप्ति की बॉडी 25 नवंबर को लटकी हुई मिली. पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें उन्होंने अपने पति हरप्रीत चौरसिया के साथ झगड़े का ज़िक्र किया है. दीप्ति ने 2010 में हरप्रीत से शादी की थी. कपल का एक 14 साल का बेटा है. डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा. उनकी बॉडी कल रात सफदरजंग हॉस्पिटल लाई गई थी.
Update: 2025-11-28 16:16 GMT