Republic Day Live: गणतंत्र दिवस 2026: तीनों सेनाओं की झांकी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ - सामूहिक शक्ति और विजयी एकता का संदेश

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 26 Jan 2026 11:33 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 26 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2026-01-26 06:03 GMT

कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना की झांकी, परंपरा से आत्मनिर्भरता और नवाचार की यात्रा का संदेश

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर #RepublicDay2026 परेड में भारतीय नौसेना की झांकी शामिल हुई. यह झांकी ‘Anchored in Tradition, Sailing into Self-Reliance and Innovation’ यानी परंपरा में निहित, आत्मनिर्भरता और नवाचार की ओर अग्रसर विषय पर आधारित रही. झांकी के जरिए भारतीय नौसेना की गौरवशाली विरासत और आधुनिक दृष्टिकोण को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया.

झांकी में स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को भी दर्शाया गया, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की बड़ी उपलब्धि है. भारतीय नौसेना की यह प्रस्तुति समुद्री सुरक्षा, तकनीकी नवाचार और भविष्य की तैयारियों में भारत की मजबूत भूमिका को रेखांकित करती है.

2026-01-26 06:00 GMT

कर्तव्य पथ पर भारतीय थलसेना की ताकत का प्रदर्शन: टी-90 भीष्म, अर्जुन एमके-1 और नाग मिसाइल सिस्टम

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय थलसेना की अत्याधुनिक सैन्य शक्ति की झलक देखने को मिली. परेड में सबसे पहले टी-90 भीष्म टैंक ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई, इसके बाद स्वदेशी अर्जुन एमके-1 मुख्य युद्धक टैंक ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.

इनके पीछे ट्रैक्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित नाग मिसाइल सिस्टम (MK-2) भी कर्तव्य पथ से गुजरा. यह अत्याधुनिक एंटी-टैंक मिसाइल प्रणाली दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाने में सक्षम है. इन प्रणालियों की मौजूदगी ने भारतीय सेना की मारक क्षमता, तकनीकी आत्मनिर्भरता और युद्धक तैयारियों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया.

2026-01-26 05:55 GMT

गणतंत्र दिवस 2026: तीनों सेनाओं की झांकी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ - सामूहिक शक्ति और विजयी एकता का संदेश

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सशस्त्र बलों का त्रि-सेवा टेबलो ‘ऑपरेशन सिंदूर: विजय के माध्यम से एकता’ ने भारत की सैन्य सामूहिकता और युद्ध तैयारियों का जीवंत प्रदर्शन किया. यह टेबलो देश की सुरक्षा में तीनों सेनाओं की समन्वित शक्ति को उजागर करता है.

2026-01-26 05:55 GMT

कर्तव्य पथ पर स्वदेशी HMRV की ताकत का प्रदर्शन, दुश्मन पर नजर रखने में सक्षम अत्याधुनिक वाहन

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (HMRV) को प्रदर्शित किया गया. यह अत्याधुनिक वाहन महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है और वर्ष 2023 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. HMRV को खास तौर पर हाई मोबिलिटी और रेकॉनिसेंस यानी टोही अभियानों के लिए तैयार किया गया है.

HMRV में बैटलफील्ड सर्विलांस रडार लगे हैं, जो जवानों, वाहनों और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों का पता लगाने में सक्षम हैं. इसके साथ ही रडार के ब्लाइंड ज़ोन को कवर करने के लिए ड्रोन, एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम और एंटी-ड्रोन गन भी इसमें शामिल हैं. यह वाहन छोटे सैन्य दलों को दुश्मन की पेट्रोलिंग और यहां तक कि बख्तरबंद लक्ष्यों को भी नष्ट करने में सक्षम बनाता है, जो आत्मनिर्भर भारत की रक्षा शक्ति का मजबूत उदाहरण है.

2026-01-26 05:54 GMT

कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना का मार्चिंग दस्ता, गणतंत्र दिवस परेड में शानदार सहभागिता

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर #RepublicDay2026 की परेड में भारतीय नौसेना का मार्चिंग दस्ता शामिल हुआ. अनुशासन, तालमेल और गौरव के साथ कदमताल करते हुए नौसेना के जवानों ने राष्ट्र की समुद्री शक्ति और पेशेवर क्षमता का प्रदर्शन किया.

भारतीय नौसेना का यह मार्चिंग दस्ता देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा, मानवीय सहायता और वैश्विक समुद्री सहयोग में उसकी अहम भूमिका को दर्शाता है. परेड में नौसेना की भागीदारी ने समारोह को और भी भव्य और प्रेरणादायी बना दिया.

2026-01-26 05:53 GMT

61वीं कैवेलरी का ऐतिहासिक दस्ता, कैप्टन अहान कुमार ने किया नेतृत्व

गणतंत्र दिवस परेड में 61वीं कैवेलरी का दस्ता कैप्टन अहान कुमार के नेतृत्व में शामिल हुआ. 61वीं कैवेलरी दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है, जो आज भी शौर्य, घुड़सवारी और वीरता की सदियों पुरानी परंपराओं को जीवंत रखे हुए है.

यह रेजिमेंट भारतीय सेना की गौरवशाली विरासत का प्रतीक मानी जाती है. परेड के दौरान घोड़ों पर सवार जवानों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और सैन्य परंपरा तथा अनुशासन की अद्भुत झलक पेश की.

2026-01-26 05:51 GMT

बीजापुर में IED धमाके: कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 11 जवान घायल, सभी की हालत स्थिर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में हुए कई IED धमाकों में 11 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. यह घटना सोमवार को हुई, जिसके बाद सभी घायल जवानों को तुरंत रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया. बीजापुर पुलिस ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से सभी जवानों की जान बच सकी.

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल सभी घायल सुरक्षा कर्मियों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नक्सली गतिविधियों को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

2026-01-26 05:38 GMT

कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का सैन्य दस्ता, औपचारिक जिप्सी में दिखी झलक

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान यूरोपीय संघ (EU) का सैन्य दस्ता भी शामिल हुआ. EU की सैन्य प्रतिनिधित्व टीम का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक सिमोन स्प्रुइट ने किया, जो यूरोपीय संघ सैन्य स्टाफ (EUMS) के महानिदेशक की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

कर्नल स्प्रुइट औपचारिक जिप्सी वाहन में सवार होकर परेड मार्ग से गुजरे. EU दस्ते की भागीदारी भारत और यूरोपीय संघ के बीच मजबूत होते रणनीतिक, रक्षा और कूटनीतिक सहयोग को दर्शाती है.

2026-01-26 05:33 GMT

कर्तव्य पथ पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ध्वज लहराया



दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने भव्य फ्लाई-पास्ट किया. इन हेलीकॉप्टरों के साथ ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज भी लहराया गया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल क्षमता और साहस का प्रतीक है.

आसमान में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की यह प्रस्तुति आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी रक्षा शक्ति को दर्शाती है, जिसने परेड में मौजूद दर्शकों का उत्साह और गर्व दोनों बढ़ा दिया.

2026-01-26 05:31 GMT

वॉशिंगटन में 26 जनवरी को भारतीय समुदाय के योगदान को सराहना

अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन ने 26 जनवरी 2026 को वॉशिंगटन में भारत का गणतंत्र दिवस घोषित किया है. उन्होंने राज्य के सभी निवासियों से अपील की है कि वे भारतीय और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की उपलब्धियों को पहचानें और भारत गणराज्य तथा वॉशिंगटन राज्य के बीच मित्रता के स्थायी संबंधों का सम्मान करें.

गवर्नर फर्ग्यूसन ने कहा कि भारतीय समुदाय ने वॉशिंगटन राज्य के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह घोषणा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय रिश्तों और लोगों से लोगों के जुड़ाव को दर्शाती है.

Similar News