कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का सैन्य दस्ता,... ... Republic Day Live: गणतंत्र दिवस पर संस्कृति मंत्रालय की झांकी में गूंजा ‘वंदे मातरम्’ का 150 साल पुराना स्वर
कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का सैन्य दस्ता, औपचारिक जिप्सी में दिखी झलक
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान यूरोपीय संघ (EU) का सैन्य दस्ता भी शामिल हुआ. EU की सैन्य प्रतिनिधित्व टीम का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक सिमोन स्प्रुइट ने किया, जो यूरोपीय संघ सैन्य स्टाफ (EUMS) के महानिदेशक की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
कर्नल स्प्रुइट औपचारिक जिप्सी वाहन में सवार होकर परेड मार्ग से गुजरे. EU दस्ते की भागीदारी भारत और यूरोपीय संघ के बीच मजबूत होते रणनीतिक, रक्षा और कूटनीतिक सहयोग को दर्शाती है.
Update: 2026-01-26 05:38 GMT