कर्तव्य पथ पर स्वदेशी HMRV की ताकत का प्रदर्शन,... ... Republic Day Live: गणतंत्र दिवस पर संस्कृति मंत्रालय की झांकी में गूंजा ‘वंदे मातरम्’ का 150 साल पुराना स्वर

कर्तव्य पथ पर स्वदेशी HMRV की ताकत का प्रदर्शन, दुश्मन पर नजर रखने में सक्षम अत्याधुनिक वाहन

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (HMRV) को प्रदर्शित किया गया. यह अत्याधुनिक वाहन महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है और वर्ष 2023 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. HMRV को खास तौर पर हाई मोबिलिटी और रेकॉनिसेंस यानी टोही अभियानों के लिए तैयार किया गया है.

HMRV में बैटलफील्ड सर्विलांस रडार लगे हैं, जो जवानों, वाहनों और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों का पता लगाने में सक्षम हैं. इसके साथ ही रडार के ब्लाइंड ज़ोन को कवर करने के लिए ड्रोन, एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम और एंटी-ड्रोन गन भी इसमें शामिल हैं. यह वाहन छोटे सैन्य दलों को दुश्मन की पेट्रोलिंग और यहां तक कि बख्तरबंद लक्ष्यों को भी नष्ट करने में सक्षम बनाता है, जो आत्मनिर्भर भारत की रक्षा शक्ति का मजबूत उदाहरण है.

Update: 2026-01-26 05:55 GMT

Linked news