गणतंत्र दिवस के जश्न को फीका न कर दे मौसम, दिल्ली-एनसीआर समेत पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट; हवा बढ़ाएगी ठिठुरन

26 जनवरी 2026 को देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और मौसम ने परेड के दौरान राहत दी है. दिल्ली में सुबह ठंड और हल्का कोहरा रहा, लेकिन कर्तव्य पथ पर परेड के समय धूप निकलने से मौसम सुहावना रहेगा. शाम से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तर प्रदेश में कोहरा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी, राजस्थान में बारिश और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने सतर्क रहने की सलाह दी है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

26 जनवरी 2026 है और पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े एक्साइटमेंट के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में सुबह का समय काफी ठंडा और कोहरे भरा रहा. न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जिसकी वजह से घर से बाहर निकलते ही ठंड की सिहरन महसूस हुई. कुछ इलाकों में दृश्यता थोड़ी कम थी, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि परेशानी हो. लोग गर्म कपड़े पहनकर निकले और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुट गए.  

कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मौसम ने सबको राहत दी है. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा, यानी कभी-कभी धूप भी निकलेगी. इस दौरान तापमान धीरे-धीरे बढ़कर 19 से 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हल्की-मध्यम गति से ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जो ठंड और धूप का अच्छा संतुलन बनाए रखेंगी. परेड देखने आए लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह समय बहुत आरामदायक और सुहावना रहेगा न ज्यादा ठंड लगेगी, न ही गर्मी परेशान करेगी.

शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल जाएगा

दिन भर मौसम अच्छा रहने के बाद जैसे-जैसे शाम ढलेगी, वातावरण में बदलाव आने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार एक नया और काफी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर सोमवार की रात से दिखना शुरू हो सकता है. देर रात तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. अगर आप शाम को बाहर घूमने-फिरने या किसी कार्यक्रम में जाने की सोच रहे हैं, तो छाता या रेनकोट साथ रखना बेहतर होगा. सतर्क रहें और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें. 

दिल्ली में पूरे दिन का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में मौसम ठंडा लेकिन सहने लायक रहेगा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा भी हो सकता है. 

उत्तर प्रदेश में आज मौसम

उत्तर प्रदेश में भी सुबह से कोहरा छाया रहा. खासकर तराई इलाकों जैसे लखीमपुर खीरी, पीलीभीत आदि) में 26 और 27 जनवरी की सुबह काफी घना कोहरा पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 27-28 जनवरी को कई इलाकों में बारिश हो सकती है.  न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 29 जनवरी से फिर ठंड बढ़ने लगेगी न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री कम हो सकता है. प्रदेशवासियों को कोहरे और बदलते मौसम के लिए तैयार रहना चाहिए. 

उत्तराखंड में आज मौसम

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम थोड़ा खराब रहेगा. मौसम विभाग ने 26 से 28 जनवरी तक 8 पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों पर भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी भी आ सकती है, खासकर 27 जनवरी को. मैदानी इलाकों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. 29 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी जारी रह सकती है, जबकि 30 जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा. पहाड़ों पर जाने वाले लोग सावधानी बरतें और हिमस्खलन वाले इलाकों से दूर रहें. 

राजस्थान में आज मौसम

राजस्थान में 26 और 27 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 26 जनवरी दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 27 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर जैसे संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर भी चल सकती है लोगों को ठंड से बचाव के लिए अलर्ट रहना चाहिए. 

जम्मू-कश्मीर में आज मौसम

जम्मू-कश्मीर में 26 से 27 जनवरी तक मौसम काफी सक्रिय रहेगा. कई जगहों पर हल्की से मध्यम, कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश भी संभव है. किसानों को 28 जनवरी तक खेती-बाड़ी के काम टालने की सलाह दी गई है.  ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन का खतरा है, इसलिए वहां जाने से बचें. घाटी में इस सीजन की पहली बर्फबारी 23 जनवरी को हुई थी. 'चिल्ला कलां' (कड़ाके की ठंड का 40 दिन का दौर) 30 जनवरी को खत्म होगा. 

तमिलनाडु में आज मौसम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चेंगलपट्टू, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, सेलम, नमक्कल जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुड्डालोर, तंजावुर और रामनाथपुरम में भी तेज बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनी पूर्वी हवा इस बारिश की वजह है. लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह है. 

Similar News