Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ परेड टाइमिंग, ट्रैफिक एडवाइजरी और दिल्ली मेट्रो अपडेट; एक क्लिक में जानें सबकुछ
गणतंत्र दिवस परेड 2026 में भारत अपनी सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और तकनीकी आत्मनिर्भरता का भव्य प्रदर्शन करेगा. ट्रैफिक प्रतिबंध, मौसम की तैयारी और हाई-टेक सुरक्षा के बीच कर्तव्य पथ एक बार फिर राष्ट्रीय गौरव का केंद्र बनेगा.
Republic Day 2026 Parade: हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय गौरव, सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता के उत्सव के रूप में मनाने जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड न सिर्फ देश की सबसे भव्य परेड है, बल्कि यह भारत की लोकतांत्रिक ताकत और सामूहिक चेतना का प्रतीक भी है.
देशभर में ध्वजारोहण, स्कूलों की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दिल्ली की परेड का खास महत्व होता है, जहां भारत अपनी सैन्य तैयारी, तकनीकी प्रगति और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है.
शहीदों को श्रद्धांजलि से होगी दिन की शुरुआत
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पहुंचेंगी, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी के साथ परेड का औपचारिक शुभारंभ होगा. सेना, नौसेना और वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ियां कर्तव्य पथ पर अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन करेंगी.
26 जनवरी के लिए दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. भारी और व्यावसायिक वाहनों की एंट्री पर 25 जनवरी की रात से रोक लगा दी गई है. वहीं, परेड मार्ग पर सुबह से सामान्य यातायात बंद कर दिया गया है. विजय चौक, इंडिया गेट C-हेक्सागन, तिलक मार्ग पूरी तरह सील कर दिया गया है. परेड रूट पर पार्किंग की अनुमति नहीं है. दिल्ली मेट्रो सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएगी. कुछ स्टेशनों पर सीमित एंट्री-एग्जिट होगी. परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले पर समाप्त होगी.
यूरोपीय संघ के शीर्ष नेता मुख्य अतिथि
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे- यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन. इस वर्ष समारोह की थीम है — ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’.
26 जनवरी को दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहेगा. हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं. सुबह हल्की धुंध और दिन में धूप निकलेगी. हालांकि, ठंडी हवाओं के कारण ठंड रहेगी. फिर भी मौसम परेड में कोई बाधा नहीं डालेगा.
परेड के बड़े आकर्षण
इस बार परेड में भारत की सैन्य ताकत और स्वदेशी तकनीक खास आकर्षण होंगी:
- ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल सिस्टम
- ‘सूर्यास्त्र’ रॉकेट लॉन्चर
- अर्जुन और टी-90 भीष्म टैंक
- पहली बार ‘भैरव लाइट कमांडो’ बटालियन
- ज़ांस्कर पोनी और बैक्ट्रियन ऊंट
- ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार प्रणालियों की झलक
हवाई करतब और फ्लाई-पास्ट
हवाई फ्लाई-पास्ट में 29 विमान शामिल होंगे:
- राफेल, सुखोई-30, मिग-29, जैगुआर
- सी-130, सी-295, पी-8आई
- ध्रुव, रुद्र और प्रचंड हेलीकॉप्टर
- 'सिंदूर फॉर्मेशन' में लड़ाकू विमान
झांकियां और सांस्कृतिक प्रदर्शन
- कुल 30 झांकियां (17 राज्य/यूटी + 13 मंत्रालय)
- करीब 2,500 कलाकार
- CRPF–SSB के ‘डेयर डेविल्स’ बाइक स्टंट
- नौसेना की झांकी: ‘मजबूत राष्ट्र के लिए मजबूत नौसेना’
- INS विक्रांत और प्राचीन नौका INS कौंडिन्य की झलक
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दिल्ली पुलिस ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है:
- करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात
- 3,000+ CCTV कैमरे
- AI आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम
- AI स्मार्ट चश्मों से निगरानी
- 30 कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय





