भारतीय सिनेमा के इतिहास में 2026 का गणतंत्र दिवस एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. आज़ादी के 77 साल बाद पहली बार भारतीय सिनेमा को गणतंत्र दिवस परेड में एक अलग और समर्पित पहचान मिलने जा रही है. कर्तव्य पथ पर निकलने वाली विशेष सिनेमा-थीम आधारित झांकी के ज़रिए भारतीय फिल्म उद्योग की यात्रा, विविधता और सांस्कृतिक प्रभाव को देश और दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. इस ऐतिहासिक झांकी की जिम्मेदारी मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को सौंपी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट भारत सरकार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of I&B) के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. झांकी के माध्यम से भारतीय सिनेमा के विकास, उसकी भाषाई-सांस्कृतिक विविधता और समाज पर उसके प्रभाव को भव्य रूप में दिखाया जाएगा.