Republic Day Live: 77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर चल रही तैयारी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 26 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 26 Jan 2026 8:47 AM
लाल चौक पर देशभक्ति का रंग: अहमदाबाद से आए पर्यटक ने तिरंगे में रंगकर मनाया गणतंत्र दिवस
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक लाल चौक के घंटा घर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति का खास नजारा देखने को मिला. गुजरात के अहमदाबाद से आए एक पर्यटक ने अपने शरीर को तिरंगे के रंगों में रंगा, हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लहराया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. इस दौरान वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे.
खास बात यह रही कि पर्यटक के हाथ में ब्रह्मोस मिसाइल का एक छोटा मॉडल भी था, जो भारत की सैन्य ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जाता है. लाल चौक जैसे प्रतीकात्मक स्थल पर इस तरह का उत्साह और जोश देखकर वहां मौजूद लोगों में भी देशभक्ति की भावना और मजबूत होती दिखी.
- 26 Jan 2026 8:27 AM
नागपुर में RSS मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. RSS नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. ध्वजारोहण के दौरान देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को याद किया गया.
- 26 Jan 2026 8:21 AM
भुज भूकंप की 25वीं बरसी: एयर वाइस मार्शल भुल्लर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गुजरात के भुज में 2001 के विनाशकारी भूकंप की 25वीं वर्षगांठ पर एयर वाइस मार्शल गुरजोत सिंह भुल्लर, सीनियर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (SOA), साउथ वेस्टर्न एयर कमांड ने एयर फोर्स स्टेशन भुज में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. एयर वाइस मार्शल भुल्लर ने कहा कि वर्ष 2001 में वह जामनगर में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे और उस दिन की घटनाएं आज भी उनके ज़ेहन में ताज़ा हैं.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में ड्रॉप के बाद लैंडिंग के दौरान ही भूकंप आया था, जिससे ATC को खाली करा लिया गया और लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी. सभी पायलटों ने आपस में समन्वय बनाकर होल्डिंग पैटर्न बनाया और बाद में लैंड किया. इसके बाद उन्हें भुज जाकर नुकसान का आकलन करने का आदेश मिला, जहां उन्होंने तबाही का मंजर देखा. एयर वाइस मार्शल भुल्लर ने कहा कि 25 साल बाद जब वह दोबारा भुज आए हैं, तो यहां एक बिल्कुल नया, आधुनिक और जीवंत शहर खड़ा दिखता है. उन्होंने भूकंप में जान गंवाने वालों को नमन करते हुए भुज के लोगों के जज्बे और साहस को सलाम किया.
- 26 Jan 2026 8:13 AM
गणतंत्र दिवस पर 35 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 10 को वीरता पदक, 25 को प्रशस्ति पत्र
गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए 35 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक और मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इनमें से 10 पुलिसकर्मियों को असाधारण बहादुरी और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में साहसिक अभियानों के लिए मुख्यमंत्री वीरता पदक प्रदान किया जाएगा, जबकि 25 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट, अनुशासित और सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों को पदक, प्रशस्ति पत्र के साथ ₹1000 प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि प्रशस्ति पत्र पाने वाले पुलिसकर्मियों को ₹25,000 की एकमुश्त नकद राशि प्रदान की जाएगी. वीरता पदक प्राप्त करने वालों में धर्मेंद्र सिंह राठौर, केशव शांडिल्य, राहुल कुमार, अजय कुमार वर्मा, घनश्याम यादव, रणधीर सिंह, अमित त्रिपाठी, अमित, मनीष बिष्ट और अवनीश कुमार त्यागी शामिल हैं. वहीं उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित होने वालों में अमित कुमार, शेखर वर्मा, सरफराज अहमद, पीयूष कुमार, सुरेंद्र कुमार, पवन भाटी, सोनू भाटी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.
- 26 Jan 2026 8:12 AM
फिलीपींस में बड़ा समुद्री हादसा: 350 से ज्यादा लोगों को ले जा रही फेरी डूबी, 7 शव बरामद
दक्षिणी फिलीपींस में एक दर्दनाक समुद्री हादसा सामने आया है, जहां 350 से अधिक लोगों को ले जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई. अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव अभियान में अब तक कम से कम 215 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. कुछ रिपोर्टों में मृतकों की संख्या ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि फिलहाल आधिकारिक तौर पर आंकड़े स्पष्ट नहीं हैं. हादसे के बाद से लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने बताया कि डूबी हुई फेरी का नाम M/V ट्रिशा केर्स्टिन 3 था, जिसे एलेसन शिपिंग लाइंस संचालित कर रही थी. यह इंटर-आइलैंड कार्गो और पैसेंजर फेरी जाम्बोआंगा शहर के बंदरगाह से सुलु प्रांत के जोलो द्वीप के लिए रवाना हुई थी. फेरी में 332 यात्री और 27 क्रू मेंबर सवार थे, यानी कुल 359 लोग. अधिकारियों का कहना है कि किसी तकनीकी या यांत्रिक खराबी के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना बसिलन प्रांत के पास हुई, जहां उस समय मौसम साफ था और किसी तरह का तूफान नहीं था.
- 26 Jan 2026 8:03 AM
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जो दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है और हम सभी उसी संविधान से बंधे हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह हमारे संविधान की शक्ति को दर्शाता है. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने जीवन को समर्पित करने वाले सभी महान व्यक्तियों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान की वजह से देश को संविधान मिला और लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हुई.
- 26 Jan 2026 7:48 AM
77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर तैयारियों के वीडियो आए सामने
77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. परेड स्थल से सामने आए विजुअल्स में साज-सज्जा, सुरक्षा इंतज़ाम और रिहर्सल की झलक देखने को मिल रही है. कर्तव्य पथ को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां सेना, अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्यों की झांकियों की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग, चेकिंग और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि 26 जनवरी को होने वाली परेड पूरी गरिमा और अनुशासन के साथ संपन्न हो सके.
- 26 Jan 2026 7:41 AM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह दिन हमें संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्रीय एकता का स्मरण कराता है. गणतंत्र दिवस देश के मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं को और सुदृढ़ करने का अवसर है.
सीएम धामी ने कहा कि हमें परिश्रम, ईमानदारी और समर्पण के साथ एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार किया जा सके. उन्होंने अपने संदेश के अंत में “जय हिंद! जय देवभूमि उत्तराखंड!” का उद्घोष किया.
- 26 Jan 2026 7:40 AM
ट्रेडिशनल बग्गी में परेड स्थल पहुंचेंगे चीफ गेस्ट, 21 तोपों की सलामी से होगा स्वागत
गणतंत्र दिवस परेड से पहले भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट और यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट परेड स्थल पर ट्रेडिशनल बग्गी में पहुंचेंगे. उनके आगमन के दौरान प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड एस्कॉर्ट करेगा, जो भारतीय सेना की सबसे सीनियर रेजिमेंट मानी जाती है. यह दृश्य परेड की भव्यता और परंपराओं को और खास बनाएगा.
परंपरा के अनुसार, इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जिसके साथ राष्ट्रगान होगा. यह स्वदेशी रूप से विकसित आर्टिलरी हथियार प्रणाली है. 21 तोपों की सलामी 172 फील्ड रेजिमेंट की 1721 सेरेमोनियल बैटरी द्वारा दी जाएगी, जो भारतीय सैन्य परंपराओं का गौरवपूर्ण प्रतीक है.
- 26 Jan 2026 7:25 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि भारत के सम्मान, गौरव और महिमा का प्रतीक यह भव्य राष्ट्रीय पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विकसित भारत का संकल्प और भी मजबूत हो. यही उनकी दिली कामना है. उन्होंने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त बनाने का संदेश भी दिया.





