मैं उनके जैसा नहीं! ऋतिक रोशन से तुलना नहीं पसंद करते Nakul Mehta, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
नकुल मेहता इन दिनों सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज स्पेस जेन चंद्रयान को लेकर चर्चा में हैं, जो इसरो के चंद्रयान-3 मिशन पर आधारित है. हाल ही में एक इंटरव्यू में नकुल ने ऋतिक रोशन से अपनी तुलना पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि ऋतिक उनके लिए ग्रीक देवता जैसे हैं और इस तुलना से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. नकुल ने रणबीर कपूर की भी जमकर तारीफ की और बताया कि उन्होंने एनिमल और फाइटर जैसी फिल्मों के अंग्रेजी वर्जन में डबिंग की है. टीवी से वेब और डबिंग तक नकुल लगातार अपनी पहचान मजबूत कर रहे हैं.
नकुल मेहता (Nakul Mehta) हाल ही में एक नई वेब सीरीज में नजर आए हैं, जिसका नाम है स्पेस जेन चंद्रयान. यह सीरीज इसरो के 'चंद्रयान-3 मिशन' पर आधारित है, जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की कहानी दिखाई गई है. इस वेब सीरीज में नकुल मेहता के साथ श्रीया सरन, प्रकाश बेलावड़ी, अमृता खानविलकर और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज अभी सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है और लोगों को काफी पसंद आ रही है.
हाल ही में नकुल मेहता ने ज़ूम के साथ एक खास और अनौपचारिक बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई दिलचस्प बातें बताईं, खासकर अपनी शक्ल-सूरत को लेकर लोगों द्वारा की जाने वाली तुलना के बारे में. कई लोग और इंटरनेट यूजर्स नकुल मेहता की आंखों, चेहरे की बनावट, स्टाइल और लुक को बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन से मिलता-जुलता बताते हैं. लेकिन नकुल को इस तुलना से बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता बल्कि वे इससे बहुत शर्मिंदगी महसूस करते हैं.
वो 'ग्रीक गॉड' जैसे हैं
नकुल ने कहा कि ऋतिक रोशन उनके लिए एक तरह के 'ग्रीक गॉड' जैसे हैं. वे इतने परफेक्ट, खूबसूरत और टैलेंटेड हैं कि उनकी कोई तुलना ही नहीं की जा सकती. नकुल बोले, 'मुझे इस तुलना पर शर्म आती है क्योंकि ऋतिक साहब किसी देवता से कम नहीं हैं. उनकी तुलना किसी से भी नहीं हो सकती. मैं तो बस यही चाहता हूं कि यह इंटरव्यू या ये बातें कभी उनके सामने न आएं, न उनके सोशल मीडिया पर दिखें. मुझे लगता है कि ऐसा कहना या सुनना बहुत शर्मनाक है.' उन्होंने आगे कहा कि करियर में आगे बढ़ने के साथ चीजें बदलती हैं. उनका शो इश्कबाज़ ने उन्हें एक अच्छे एक्टर के रूप में स्टैब्लिश किया. उस दौरान उन्होंने कई बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीते, जिससे उनका कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ा. लेकिन फिर भी वे मानते हैं कि ऋतिक रोशन कुछ और ही लेवल के हैं. कोई उन जैसा नहीं दिखता और न ही हो सकता है.
उनसे तुलना करना ठीक नहीं
नकुल ने ऋतिक को 'अछूत' कहा, मतलब वे इतने ऊंचे और सम्मानित हैं कि उनकी तुलना करना भी छोटी बात लगती है. मजेदार बात यह है कि नकुल ने खुद फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन के लिए अंग्रेजी वर्जन में डबिंग की थी. उनकी आवाज थोड़ी-बहुत मिलती-जुलती हो सकती है, लेकिन वे कहते हैं कि इससे भी उन्हें बहुत शर्मिंदगी होती है. वे उम्मीद करते हैं कि ये बात कभी ऋतिक तक न पहुंचे.
'एनिमल' में दी आवाज
इसी बातचीत में नकुल ने रणबीर कपूर की भी खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि उन्होंने एनिमल फिल्म के अंग्रेजी वर्जन में रणबीर के लिए डबिंग की थी. डबिंग करते समय उनकी आवाज कई बार चली गई क्योंकि इमोशंस बहुत ज्यादा थे. उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ा ली ताकि खुद को उस किरदार में बेहतर ढाल सकें. नकुल बोले कि डबिंग के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि रणबीर कितने शानदार और कमाल के एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग देखकर वे बहुत प्रभावित हुए. नकुल मेहता ने कई बड़ी फिल्मों जैसे 'फाइटर', 'एनिमल', 'फ्री गाय' आदि के लिए डबिंग का काम किया है. वे टीवी से शुरू करके अब वेब सीरीज और डबिंग जैसे अलग-अलग कामों में अपनी पहचान बना रहे हैं.





