Begin typing your search...

बीफ और पोर्नोग्राफी बैन यानी लोकतंत्र पर हमला! Kiara Advani के बयान पर बवाल, लोग बोले- राष्ट्र विरोधी जाकर एक्टिंग सीख लो

कियारा आडवाणी का करीब 10 साल पुराना एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो साल 2015 का है, जब उन्होंने बीफ बैन और पोर्नोग्राफी साइट्स पर रोक को लेकर लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे. 77वें गणतंत्र दिवस 2026 से ठीक पहले सामने आए इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है.

बीफ और पोर्नोग्राफी बैन यानी लोकतंत्र पर हमला! Kiara Advani के बयान पर बवाल, लोग बोले- राष्ट्र विरोधी जाकर एक्टिंग सीख लो
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Jan 2026 10:37 PM IST

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक पुरानी टिप्पणी इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यह बात ठीक 26 जनवरी 2026 को मनाए जा रहे 77वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का लगभग 10 साल पुराना एक छोटा-सा वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. यह वीडियो मुंबई में रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) के किसी इवेंट का है. उस वीडियो में कियारा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गोमांस (बीफ) पर बैन के बाद अब पोर्नोग्राफी पर भी रोक लग रही है, और इससे लोकतंत्र का असली मतलब ही छिन रहा है.

वीडियो में कियारा कुछ इस तरह कहती हैं- यह बहुत दुखद है... पहले बीफ पर रोक लगी, अब पोर्न पर. पता नहीं आगे क्या-क्या होगा. लेकिन मुझे लगता है कि इससे लोकतंत्र का अर्थ ही खत्म हो रहा है.' यह क्लिप साल 2015 की है. उस समय महाराष्ट्र सरकार ने बीफ की बिक्री और रखने पर सख्त नियम बनाए थे. साथ ही, केंद्र सरकार ने कुछ समय के लिए एडल्ट वेबसाइटों (पोर्न साइट्स) पर देशव्यापी रोक लगा दी थी. कियारा ने उस दौर में एक छोटे इंटरव्यू या कमेंट में यह बात कही थी.

कियारा को बताया 'राष्ट्र-विरोधी'

जैसे ही यह पुराना वीडियो दोबारा वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर करने लगे. कुछ लोगों ने कियारा की खूब आलोचना की. उन्होंने उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' कहा, 'देश से कटे हुए' बताया और बोले कि ऐसी बातें कहना गलत है. कई यूजर्स ने लिखा कि बॉलीवुड की सेलिब्रिटी को धार्मिक भावनाओं और देश की संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए. दूसरी तरफ, कियारा के फैंस और समर्थकों ने उनका बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह वीडियो 10 साल पुराना है, उस समय का रिफरेन्स अलग था. आज के समय में इसे पुरानी बात को खींचकर विवाद बनाना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी राय खुलकर रखने का पूरा हक है. कोई भी अपनी सोच बता सकता है, भले वह किसी को पसंद आए या न आए.

ठीक से एक्टिंग भी नहीं आती

कई यूजर्स का कहना है, 'कियारा आडवाणी के बीफ़ और पोर्न पर विचार देखिए. उनका असली नाम आलिया आडवाणी है उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया. उन्हें ठीक से एक्टिंग करना भी नहीं आता, उनकी एक्टिंग बेहद खराब है, लेकिन शोहरत के लिए वो हमारे धर्म के बारे में कुछ भी निगेटिव या आपत्तिजनक कह देती हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से शादी के बाद उनके करियर को भी काफी बढ़ावा मिला और उन्हें कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिले. क्या उन्हें जनता की भावनाओं की परवाह नहीं है?.'

जेनरेशन Z की क्रश

एक अन्य ने कहा, 'मिलिए जेनरेशन Z की क्रश कियारा आडवाणी से. अपने पूरे करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई. ठीक से एक्टिंग करना भी नहीं जानती, बेहद घटिया एक्टिंग.सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से शादी के बाद ही उसके करियर को थोड़ी सी चमक मिली.सच में, ये बॉलीवुड डांसर ऐसी बातें क्यों कहती हैं? क्या वे पैसे या शोहरत के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं?.

एक ने कहा, 'कियारा आडवाणी का कहना है कि गोमांस और एडल्ट फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना लोकतंत्र पर हमला है. ये बॉलीवुड सेलेब्स इतने स्वार्थी हैं कि उन्हें अपने अलावा कुछ और दिखाई ही नहीं देता. ज़रा सोचिए, हमारे देश की एक बड़ी आबादी आज भी इन मसखरों का फॉलो करती है.'

बीफ और पोर्नोग्राफी पर बैन लगने से हम एक राष्ट्र के रूप में अपनी स्वतंत्रता खो रहे हैं. तो असल में कियारा आडवाणी चाहती हैं कि हमारे धर्म के खिलाफ और हमारे समाज को नुकसान पहुँचाने वाली चीज़ों पर बैन न लगे, क्योंकि उनके लिए यही स्वतंत्रता है. ये बॉलीवुड डांसर शोहरत के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं.

कियारा की अपकमिंग फिल्म

कियारा का वर्क फ्रंट अभी काफी धमाकेदार चल रहा है. मां के बाद वह प्रोफेशनली बहुत मजबूती से वापसी कर रही हैं और 2026 में उनकी कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडियन सिनेमा में भी खूब नाम कमा रही हैं. 19 मार्च 2026 को उनकी 'टॉक्सिक' रिलीज होगी. यह उनकी सबसे बड़ी और सबसे चर्चित फिल्म है. यह कन्नड़ सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है, जिसमें यश (KGF फेम) हीरो हैं. फिल्म एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. कियारा इसमें 'नादिया' (Nadia) का रोल प्ले कर रही हैं. इसका फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है और यह 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

bollywood
अगला लेख