सब पहले से प्लान था! Border 2 में अक्षय खन्ना का कैमियो पर बोले भूषण कुमार, कहा- उनका कोई फायदा नहीं उठाया गया
जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. सनी देओल की दमदार वापसी और अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी व सुदेश बेरी के इमोशनल कैमियो ने दर्शकों को भावुक कर दिया है. फिल्म के एंड क्रेडिट्स में ‘मिट्टी के बेटे’ गाने के साथ दिखाया गया सीन सोशल मीडिया पर चर्चा में है. टी-सीरीज के भूषण कुमार ने साफ किया कि कैमियो मार्केटिंग के लिए नहीं, बल्कि कहानी का हिस्सा थे. दो दिनों में फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
'बॉर्डर 2' (Border 2) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 28 साल बाद आई है. इस नई फिल्म में सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभाया है. पहली फिल्म बॉर्डर में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी के किरदार शहीद हो गए थे. लेकिन इस नई फिल्म में निर्माताओं ने पुरानी यादों को ताजा करने के लिए इन तीनों कलाकारों को छोटे-छोटे कैमियो रोल में शामिल किया है. फिल्म के क्लाइमेक्स के पास, जब पुनीत इस्सर के साथ ये तीनों दिखते हैं, तो बैकग्राउंड में पुराना गाना 'मिट्टी के बेटे' बजता है. लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर उनकी आत्माओं को श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं.
यह सीन बहुत इमोशनल और दिल छू लेने वाला है. दर्शक फिल्म खत्म होने के बाद भी थिएटर में रुककर इसे देखते हैं और इमोशनल हो जाते हैं. अभी हाल ही में अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बहुत बड़ी हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने उन्हें दोबारा सुर्खियों में ला दिया है. उनका एक्टिंग और खासकर 'FA9LA' गाने पर उनका डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. मीम्स, वीडियोज और फैन पेजेस पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है. कई लोगों को लगा कि शायद 'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना का कैमियो उनकी इस नई लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए जोड़ा गया होगा. लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने साफ कर दिया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.
स्क्रिप्ट पहले ही तैयार हो चुकी थी
टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि अक्षय खन्ना का कैमियो 'धुरंधर' की सफलता के बाद नहीं जोड़ा गया. उन्होंने बताया, 'फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पहले से लिखी हुई थी. हमने अक्षय का हिस्सा 'धुरंधर' रिलीज होने के बाद 10-11 दिसंबर को शूट किया था. लेकिन यह फैसला पहले से ही लिया हुआ था. हमने कभी उनकी नई लोकप्रियता का फायदा उठाने की सोच भी नहीं की. अगर हम ऐसा करते तो फिल्म की कहानी और क्वालिटी को नुकसान पहुंचता. स्क्रिप्ट में इसकी कोई जरूरत नहीं थी, इसलिए हमने ऐसा नहीं किया.
सब पहले से प्लान था
भूषण कुमार ने यह भी कहा कि सुनील शेट्टी का कैमियो भी पहले से ही प्लान किया हुआ था. कोई भी कैमियो सिर्फ मार्केटिंग या पैसे कमाने के लिए नहीं जोड़ा गया. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि फिल्म के एंड क्रेडिट्स जरूर देखें, क्योंकि वहां वाला सीन बहुत इमोशनल और खास है. फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा, 'अक्षय खन्ना का रोल फिल्म की कहानी का हिस्सा है. यह मूल बॉर्डर फिल्म को श्रद्धांजलि देने वाला सीन है. जो लोग फिल्म खत्म होने के बाद भी थिएटर में रुकेंगे, उन्हें यह खास तोहफा मिलेगा.' बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है.
फिल्म का कलेक्शन
पहले दिन फिल्म ने 32.10 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया. दूसरे दिन के बाद कुल नेट कलेक्शन 70.69 करोड़ रुपये हो गया. भूषण कुमार ने कहा कि यह शुरुआत बहुत अच्छी है, क्योंकि फिल्म किसी छुट्टी के दिन रिलीज नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी ओपनिंग वाली पिछली फिल्म पिछले साल की छावा थी. 'बॉर्डर 2' को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. आमतौर पर अच्छी फिल्में दूसरे दिन 10-15% ज्यादा कमाती हैं, लेकिन इस फिल्म में शनिवार को 30-40% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. भूषण कुमार को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म लंबे समय तक चलेगी, शायद दो महीने तक. वे कहते हैं कि टीम को इस बात की खुशी है कि उन्होंने जेपी दत्ता की मूल फिल्म 'बॉर्डर' की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है.





