Laughter Chefs 3 Grand Finale: अभिषेक-समर्थ की वजह से छूरी-कांटे का कमबैक, पहली बार कोई शो हारे Elvish Yadav
'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 3' का ग्रैंड फिनाले 25 जनवरी 2026 को बेहद रोमांचक रहा. फाइनल मुकाबले में टीम कांटा और टीम छुरी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. कई ट्विस्ट और स्टार टास्क के बाद समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की निर्णायक जीत ने टीम कांटा को विनर बना दिया.
Laughter Chefs 3 Grand Finale: 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 3' का ग्रैंड फिनाले बेहद धमाकेदार रहा. 25 जनवरी 2026 को प्रसारित हुए इस एपिसोड में टीम 'कांटा' और टीम 'छुरी' के बीच आखिरी मुकाबला हुआ. दोनों टीमें पूरी जान लगा कर जीतने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन आखिरकार टीम 'कांटा' ने बाजी मार ली और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. टीम कांटा में शामिल थे: अली गोनी, जन्नत जुबैर, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह.
वहीं टीम 'छुरी' में थे करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, एल्विश यादव और ईशा मालविया. शुरुआत में टीम छुरी थोड़ी पीछे चल रही थी. एपिसोड की शुरुआत में टीम कांटा के पास 29 स्टार्स थे, जबकि टीम छुरी के पास सिर्फ 25 स्टार्स. लेकिन इस बीच भारती सिंह ने एक रोमांचक टास्क दिया ईशा और अभिषेक से स्टार्स दांव पर लगाने को कहा. इसमें जितने स्टार्स लगाए जाते, जीतने पर वे डबल हो जाते और हारने पर माइनस हो जाते.
34 स्टार्स से जीती टीम 'कांटा'
अभिषेक कुमार ने 4 स्टार्स लगाए और ईशा मालविया ने 5 स्टार्स. पहले कुकिंग बैटल में ईशा सिंह-विवियन डिसेना की जोड़ी और समर्थ जुरेल-अभिषेक कुमार की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इससे टीम 'कांटा' के स्टार्स 34 हो गए, जबकि टीम 'छुरी' को 31 स्टार्स मिले. फिर दूसरे कुकिंग बैटल में विवियन-ईशा और करण-तेजस्वी की जोड़ियों ने कमाल दिखाया और टीम छुरी के स्टार्स भी 34 पहुंच गए. अब स्कोर बराबर हो गया था. लेकिन निर्णायक मोमेंट में फिर से समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की जोड़ी ने बाजी मारी. उनकी इस जीत ने टीम कांटा को फाइनल में आगे कर दिया और वे विजेता बन गए.
बेहद खुश रहे अली गोनी
6 कंटेस्टेंट्स टीम कांटा के सदस्य ने 8 कंटेस्टेंट्स वाली टीम 'छुरी' को हराकर ट्रॉफी जीती. खास बात ये कि करण कुंद्रा को स्प्लिट्सविला की शूटिंग के लिए जाना पड़ा था, जिस वजह से उनकी टीम को नुकसान हुआ और वे लीड करने के बावजूद पिछड़ गए थे. लेकिन टीम 'कांटा' ने कमाल का कमबैक किया. विनर बनने के बाद अली गोनी बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने 7-8 रियलिटी शोज किए हैं, लेकिन ये उनकी पहली ट्रॉफी है. कृष्णा अभिषेक, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने भी यही बात कही कि कई शोज किए, लेकिन ट्रॉफी पहली बार मिली है. सबकी खुशी का ठिकाना नहीं था. फिनाले के बाद भावुक पल भी आए गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, विवियन डिसेना, ईशा सिंह और ईशा मालविया शो से अलविदा कहकर जा रहे थे. उनके जाने से पूरा माहौल इमोशनल हो गया. हर कोई आंसू छिपा रहा था, क्योंकि इतने दिनों साथ बिताने के बाद ये बिछड़ना आसान नहीं था.





