Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: उन्नाव में I Love Muhammad प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाने पर FIR दर्ज

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 22 Sept 2025 10:06 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 22 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-22 04:35 GMT

उन्नाव में I Love Muhammad प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाने पर FIR दर्ज

उन्नाव में आयोजित I Love Muhammad प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है. इस मामले में आठ नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता थी, लेकिन कुछ लोगों द्वारा भड़काऊ नारे लगाए जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

2025-09-22 03:20 GMT

PoK अपने आप भारत में शामिल होगा: मोरोक्को में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

मोरक्को में भारतीय समुदाय से बातचीत के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों को उनके कर्मों के आधार पर निशाना बनाया गया और इसमें किसी का धर्म नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी मांग हो रही है और चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है.

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि PoK को आक्रमण करके कब्जा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह मूल रूप से भारत का हिस्सा है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में PoK के लोग खुद कहेंगे, "मैं भी भारत हूं," और यह क्षेत्र स्वेच्छा से भारत में शामिल हो जाएगा.

2025-09-22 02:39 GMT

पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह पर्व भक्ति, साहस, संयम और संकल्प से भरा है और यह हर किसी के जीवन में नई शक्ति और विश्वास लेकर आए. उन्होंने विशेष रूप से नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना का उल्लेख करते हुए कामना की कि माता के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर को विशेष बताते हुए कहा कि GST बचत उत्सव और स्वदेशी के मंत्र को इस नवरात्रि नई ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने देशवासियों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयास में जुटने की अपील की. इस संदेश के माध्यम से पीएम मोदी ने आस्था के साथ-साथ देशहित और स्वदेशी पर जोर दिया.

2025-09-22 02:03 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जल्द हो सकता है चुनाव कार्यक्रम का ऐलान

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनावी सरगर्मियों के बीच अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य में चुनाव कितने चरणों में और कब होंगे. इसी कड़ी में खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार आयोग की पूर्ण पीठ के साथ इस हफ्ते बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरे को चुनावी तैयारियों की आधिकारिक शुरुआत माना जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग त्योहारों के मौसम को देखते हुए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान दशहरा (2 अक्टूबर) और दिवाली (19 अक्टूबर) के बीच कर सकता है. वहीं, राज्य में छठ महापर्व 25 से 28 अक्टूबर के बीच पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखकर चुनावी कैलेंडर तैयार किया जाएगा. चूंकि 22 नवंबर तक नई विधानसभा का गठन होना अनिवार्य है, इसलिए चुनावी ऐलान अब किसी भी समय हो सकता है.

2025-09-22 01:54 GMT

यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता लखनऊ में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लखनऊ के गोमती नगर स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें स्ट्रोक अटैक के बाद अस्पताल लाया गया. यहां उनका सिटी स्कैन, खून समेत कई जांच की गईं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मेदांता अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. अनूप ठक्कर की देखरेख में राजभर का इलाज हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें रविवार शाम अचानक चक्कर और बातचीत में परेशानी होने के बाद इमरजेंसी में लाया गया था. शुरुआती जांच में माइनर ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि हुई. राजभर को पहले से डायबिटीज की समस्या भी है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्टेबल है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.

2025-09-22 01:52 GMT

देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्रि

आज से नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत पूरे देश में भक्तिमय माहौल के साथ हो गई है. दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसी तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर भी पहुंचे और माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा.

वहीं मुंबई में भी नवरात्रि की शुरुआत विशेष भक्तिमय माहौल के साथ हुई. यहां मुंबादेवी मंदिर में सुबह काकड़ आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

पूरे देश में मंदिरों में रौनक देखने को मिल रही है और भक्त देवी मां की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

यूपी में पूजा करने श्रद्धालु जुटे हैं

2025-09-22 01:45 GMT

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में भूकंप, तीव्रता 3.2 मापी गई

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 3 बजकर 1 मिनट 17 सेकंड पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई.

भूकंप का केंद्र अपर सियांग में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसके झटके 29.06 अक्षांश और 94.45 देशांतर पर महसूस किए गए. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में हल्की दहशत का माहौल देखा गया.

Similar News