Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: जनता की डिमांड पर मंगलवार को फिर से Zubeen Garg का पोस्टमार्टम होगा: असम CM- पढ़ें 22 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: जनता की डिमांड पर मंगलवार को फिर से Zubeen Garg का पोस्टमार्टम होगा: असम CM- पढ़ें 22 सितंबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Sept 2025 11:27 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 22 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 22 Sept 2025 9:25 PM

    दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखा श्री राम कला केंद्र की रामलीला, साझा किए अनुभव

    दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'वर्षों से श्री राम कला केंद्र 1997 से लोगों के सामने इस तरह रामायण प्रस्तुत कर रहा है... यहां रामलीला देखना अद्भुत है... यह हमारे देश और संस्कृति का हिस्सा है. आज मुझे यहां रामलीला देखने का अवसर मिला. मैं बहुत खुश हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान की कृपा हम सभी पर बनी रहे..."उन्होंने रामलीला की महत्ता और सांस्कृतिक योगदान को भी सराहा और कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में मदद करती हैं.

  • 22 Sept 2025 9:04 PM

    विदेश मंत्री जयशंकर की अमेरिकी विदेश सचिव मारको रुबियो से न्यूयॉर्क में मुलाकात

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र के दौरान अमेरिकी विदेश सचिव मारको रुबियो से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और वैश्विक सुरक्षा पर चर्चा की. डॉ. जयशंकर ने अमेरिका के साथ भारत के रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर भी जोर दिया.

  • 22 Sept 2025 8:45 PM

    पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ED दफ्तर से बाहर आए, 1xBet अवैध सट्टा मामले में पूछताछ

    दिल्ली में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को अवैध सट्टा एप 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन किया था. उन्होंने ED के कार्यालय से पूछताछ पूरी करने के बाद बाहर कदम रखा.

  • 22 Sept 2025 7:29 PM

    ज़ुबीन गर्ग की मौत पर बड़ा कदम: दुबारा होगा पोस्टमार्टम, असम सरकार बनाएगी स्मारक

    असम के मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत पर उठे सवालों के बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को ऐलान किया कि उनका नया पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यह जांच AIIMS गुवाहाटी की टीम की निगरानी में मंगलवार सुबह 7:30 बजे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा.

    इस बीच, उनके गांव कमरकुची एनसी में मंगलवार सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर हैं. सरकार और परिवार मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अंतिम यात्रा ज़ुबीन गर्ग के योगदान और लोकप्रियता को दर्शाए.

    असम सरकार ने यहां 10 बीघा जमीन पर स्मारक बनाने का एलान किया है. असम मंत्री अतुल बरा ने कहा, "यहां स्मारक बनाने का फैसला परिवार की इच्छा के अनुसार लिया गया है. ज़ुबीन दा को लेकर लोगों में गजब का सम्मान और प्यार है. वे इतने लोकप्रिय थे कि पूरे असम ही नहीं बल्कि देशभर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं."

  • 22 Sept 2025 7:25 PM

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप- भारत के सचिन यादव चौथे स्थान पर, बोले- "नीरज को हराने का अहसास नहीं"

    टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे. अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन ने कहा कि उन्हें अपनी परफॉर्मेंस को लेकर अच्छा लग रहा है, लेकिन यह भावना नहीं है कि उन्होंने नीरज चोपड़ा या पाकिस्तान के अर्शद नदीम को पीछे छोड़ा.

    सचिन ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैंने नीरज को हराया है. वह चोटिल थे. मुझे केवल यही अहसास है कि मैंने अपनी पिछली परफॉर्मेंस से बेहतर किया. मैंने नीरज को फोन कर कहा कि मुझे अफसोस है कि आप पोडियम पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खेल में ऐसा होता है, इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं."

  • 22 Sept 2025 7:21 PM

    गृहमंत्री अमित शाह का बयान: अबुझमाड़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे नारायणपुर के अबुझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को करारी चोट पहुंचाई है. अमित शाह ने बताया कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों की केंद्रीय समिति के सदस्य कट्टा रामचंद्र रेड्डी (राजू दादा) और कदरी सत्यनारायण रेड्डी (कोसा दादा) ढेर कर दिए गए हैं. दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गृहमंत्री ने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां नक्सलवाद के शीर्ष नेतृत्व को क्रमबद्ध तरीके से खत्म कर रही हैं और "लाल आतंक" की रीढ़ तोड़ रही हैं.

  • 22 Sept 2025 6:59 PM

    मलप्पुरम में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, प्रियंका गांधी बोलीं- "कुछ काम समय पर, कुछ में देरी"

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मलप्पुरम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हमने विकास कार्यों की समीक्षा की. कुछ कार्य अच्छे से चल रहे हैं जबकि कुछ में देरी हो रही है. चोलानाइकन जनजाति के साथ मेरी पिछली मुलाकात के बाद हमने उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की और समाधान के लिए कदम उठाने की योजना बनाई."

  • 22 Sept 2025 6:15 PM

    नक्सलियों के शवों की पहचान, बड़े इनामी गिरोह के सदस्य थे मृतक

    छत्तीसगढ़ के अभुजमाड़ इलाके में हुई एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा उर्फ कत्ता रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी थे, जिन पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

    एनकाउंटर में जब्त सामग्री

    पुलिस ने मौके से एक AK-47 राइफल, एक INSAS राइफल, एक BGL लॉन्चर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल साहित्य और अन्य सामान बरामद किया. यह एनकाउंटर नक्सल गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है.

  • 22 Sept 2025 5:56 PM

    महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, अजित पवार ने किया प्रभावित इलाकों का जायजा

    महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि फसलों और घरों को नुकसान हुआ है, और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत अभियान जारी है. NDRF और SDRF की टीमें भी प्रभावित इलाकों में सक्रिय हैं.

  • 22 Sept 2025 5:09 PM

    'नई GST दरों का स्वागत': चिराग पासवान ने PM मोदी और निर्मला सीतारमण को दिया धन्यवाद, बिहार के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

    पटना से चिराग पासवान ने कहा कि आज लागू होने वाली नई GST दरें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आएंगी. उन्होंने याद दिलाया कि विभाग संभालने के बाद उद्योग और व्यापारी लगातार GST दरों में संशोधन की मांग कर रहे थे. इस फैसले के लिए पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बिहार और पूरे देश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं और उद्योग के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

India Newsजुबिन गर्ग
अगला लेख