वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप- भारत के सचिन यादव... ... Aaj ki Taaza Khabar: जनता की डिमांड पर मंगलवार को फिर से Zubeen Garg का पोस्टमार्टम होगा: असम CM- पढ़ें 22 सितंबर की बड़ी खबरें
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप- भारत के सचिन यादव चौथे स्थान पर, बोले- "नीरज को हराने का अहसास नहीं"
टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे. अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन ने कहा कि उन्हें अपनी परफॉर्मेंस को लेकर अच्छा लग रहा है, लेकिन यह भावना नहीं है कि उन्होंने नीरज चोपड़ा या पाकिस्तान के अर्शद नदीम को पीछे छोड़ा.
सचिन ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैंने नीरज को हराया है. वह चोटिल थे. मुझे केवल यही अहसास है कि मैंने अपनी पिछली परफॉर्मेंस से बेहतर किया. मैंने नीरज को फोन कर कहा कि मुझे अफसोस है कि आप पोडियम पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खेल में ऐसा होता है, इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं."
Update: 2025-09-22 13:55 GMT