Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: GenZ से बात करना चाहती है नेपाल की सेना, मांगे प्रतिनिधियों के नाम

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 10 Sept 2025 10:23 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 10 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-10 04:53 GMT

नेपाल हिंसा के बीच यूपी में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश

नेपाल में जारी तनावपूर्ण स्थिति के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति या घटनाक्रम से तुरंत निपटा जा सके.

2025-09-10 04:39 GMT

यूपी के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती है. वे स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय थे और एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. पहले मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने यूपी के विकास कार्यों और उस समय राज्य के सामने आने वाली चुनौतियों को सुलझाने के लिए कई कदम उठाए. उपनिवेशवाद के बाद सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद उन्होंने राज्य की सेवा की."

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के बाद, 1954 में उन्हें देश के गृह मंत्री के रूप में सेवा देने का अवसर मिला. मैं इस भारत माता के पुत्र को उनकी जयंती पर नमन करता हूँ."

2025-09-10 04:23 GMT

रांची से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

रांची के इस्लामनगर से आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को दिल्ली की स्पेशल पुलिस, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है.

असहर दानिश बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है. दिल्ली में दर्ज मामले के आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी. फिलहाल गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और उसके संबंधों और योजनाओं की जांच की जा रही है.

2025-09-10 03:34 GMT

नेपाली सेना Gen-Z से करेगी बातचीत, मांगे प्रतिनिधियों के नाम

नेपाली सेना ने युवा पीढ़ी (Gen-Z) से संवाद करने की तैयारी की है. इसके लिए सेना ने अनुरोध किया है कि वार्ता में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के नाम भेजे जाएं. इस कदम का मकसद नेपाल में जारी तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच युवाओं की चिंताओं और मांगों को सीधे सुनना बताया जा रहा है.

2025-09-10 03:25 GMT

नेपाल में हिंसा के बीच मधुबनी बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण सीमा क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं. सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एसएसबी के जवानों को बॉर्डर पोस्ट पर हाई अलर्ट पर रखा गया है.

मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया, "नेपाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मधुबनी पुलिस पूरी तरह चौकस है. सभी बॉर्डर थाना हाई अलर्ट पर हैं. एसटीपी अधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना स्टाफ विशेष रूप से बॉर्डर पोस्ट पर तैनात हैं और चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं."

2025-09-10 02:46 GMT

भारत-नेपाल सीमा पर सनाौली में तनाव, भारतीय नागरिक लौट रहे घर

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सनाौली बॉर्डर से दृश्य सामने आए हैं, जहां नेपाल में विरोध प्रदर्शनों और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफे के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस कारण नेपाल जाने वाले कई भारतीय नागरिकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी और अपने-अपने राज्यों की ओर लौटने लगे. सुरक्षा और अस्थिर हालात को देखते हुए लोग सीमा पार करने से परहेज़ कर रहे हैं.

नेपाल की स्थिति के कारण भोपाल के श्रद्धालु लौटे घर

भोपाल की लता मिश्रा ने बताया, "हम नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर जाने वाले थे, लेकिन हालात तनावपूर्ण होने के कारण यात्रा संभव नहीं हो पाई. हमारी फ्लाइट भी रद्द कर दी गई. अब हम वापस घर लौट रहे हैं." हालात के बिगड़ने और प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों के कारण कई भारतीय पर्यटक अपनी योजनाओं को रद्द करके सुरक्षित स्थानों की ओर लौट रहे हैं.

अशोक ने बताया, "हम काठमांडू, पशुपतिनाथ मंदिर जाने वाले थे, लेकिन हमारी फ्लाइट रद्द हो गई. हम एक रात लॉज में रहे और अब घर लौट रहे हैं." नेपाल में जारी तनावपूर्ण परिस्थितियों के कारण कई भारतीय पर्यटक अपनी यात्रा रद्द करके सुरक्षित स्थानों की ओर लौटने को मजबूर हैं.

2025-09-10 02:34 GMT

दिल्ली: यमुना नदी में डूबी महिला, तलाश जारी

दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना नदी में एक महिला डूब गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू कर दी गई है.

अधिकारियों के मुताबिक गोताखोर और बचाव दल लगातार खोजबीन कर रहे हैं. फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

2025-09-10 02:32 GMT

नेपाल में प्रदर्शनकारियों की धरपकड़, हथियार और पॉकेट बम बरामद

नेपाल में लगातार हो रहे बवाल के बीच पुलिस और सेना ने काठमांडू समेत कई शहरों में बड़े पैमाने पर रेड की है. इस कार्रवाई में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, काठमांडू में लूटपाट में शामिल कुछ प्रदर्शनकारियों के पास से आधुनिक हथियार और पॉकेट बम बरामद हुए हैं. कई इलाकों में हथियारबंद समूह सक्रिय मिले, जिन पर सुरक्षाबलों को गोलियां भी चलानी पड़ीं. हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

2025-09-10 01:31 GMT

काठमांडू एयरपोर्ट बंद, सभी फ्लाइट्स कैंसिल

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों और अस्थिर हालात के बीच काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसके चलते सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक रोज़ाना चलने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

भारत आने वाली फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है. एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लाई दुबई, एयर अरेबिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी कंपनियों की सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों को अगले आदेश तक इंतजार करना होगा.

2025-09-10 01:29 GMT

स्थिति अच्छी नहीं, बंधकों की रिहाई ज़रूरी: इजरायली हमले पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

क़तर की राजधानी दोहा में हमास की एक सुविधा पर हुए इजरायली हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मैं इससे खुश नहीं हूं... यह अच्छी स्थिति नहीं है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि हम बंधकों को वापस चाहते हैं."

ट्रंप ने आगे कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से वह चकित नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मध्य पूर्व के मामलों में मुझे कभी कोई आश्चर्य नहीं होता... लेकिन जिस तरह से यह हुआ, उससे हम बिल्कुल खुश नहीं हैं."

Similar News