नेपाल हिंसा पर ब्रेक? सेना-GenZ वार्ता के बाद... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल से सटे UP के कई जिलों में अलर्ट जारी, हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल-पढ़ें 10 सितंबर की बड़ी खबरें
नेपाल हिंसा पर ब्रेक? सेना-GenZ वार्ता के बाद सुशीला कार्की बनीं सहमति की नेता
नेपाल में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच हालात धीरे-धीरे काबू में आते दिखाई दे रहे हैं. सेना और GenZ प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. कई घंटों चली अहम बैठकों के बाद अंततः GenZ ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अपना नेता चुन लिया है. इससे राजनीतिक संकट और हिंसक माहौल को थामने की उम्मीद जताई जा रही है.
Update: 2025-09-10 12:54 GMT