Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल से सटे UP के कई जिलों में अलर्ट जारी, हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल-पढ़ें 10 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 10 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 10 Sept 2025 9:05 PM
पीएम मोदी ने कतर हमलों पर जताई चिंता, कहा- भारत शांति और स्थिरता के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बातचीत कर दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत वार्ता और कूटनीति के जरिए मुद्दों को हल करने और तनाव बढ़ाने से बचने के पक्ष में है. पीएम मोदी ने साफ किया कि भारत शांति और स्थिरता का दृढ़ समर्थक है और आतंकवाद के हर रूप और अभिव्यक्ति के खिलाफ खड़ा है.
- 10 Sept 2025 7:49 PM
एशिया कप 2025: भारत ने टॉस जीतकर UAE के खिलाफ गेंदबाजी चुनी, ग्रुप A मुकाबला दुबई में
दुबई: एशिया कप 2025 के ग्रुप A मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. यह मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई के स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान ने परिस्थितियों और पिच की स्थिति को देखते हुए यह रणनीति अपनाई है. अब देखना यह होगा कि भारत की गेंदबाजी इकाई UAE के बल्लेबाजों को कितनी चुनौती दे पाती है.
- 10 Sept 2025 7:15 PM
नेपाल से सटे UP के कई जिलों में अलर्ट जारी, हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत
नेपाल में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बीच उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. अब तक हुई झड़पों और बवाल में करीब 30 लोग मारे गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में स्थिति को काबू में करने के लिए सक्रिय हैं और नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
- 10 Sept 2025 6:24 PM
नेपाल हिंसा पर ब्रेक? सेना-GenZ वार्ता के बाद सुशीला कार्की बनीं सहमति की नेता
नेपाल में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच हालात धीरे-धीरे काबू में आते दिखाई दे रहे हैं. सेना और GenZ प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. कई घंटों चली अहम बैठकों के बाद अंततः GenZ ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अपना नेता चुन लिया है. इससे राजनीतिक संकट और हिंसक माहौल को थामने की उम्मीद जताई जा रही है.
- 10 Sept 2025 5:33 PM
नेपाल में सेना का नियंत्रण, Gen Z ने सुझाया सुशीला कार्की को अंतरिम नेता
भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोपों के कारण नेपाल की सरकार को उग्र विरोध प्रदर्शनों ने गिरा दिया है. देश फिलहाल सेना के नियंत्रण में है और स्थिति को स्थिर करने के प्रयास जारी हैं. ये प्रदर्शन शुरू में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में शुरू हुए थे, लेकिन जल्द ही हिंसा और अराजकता में बदल गए, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्रियों पर हमला और एक पूर्व प्रथम महिला की घर में आग लगने से दुखद मौत शामिल है. इस बीच, Gen Z के युवाओं ने देश के लिए अंतरिम नेता के रूप में नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम सुझाया है. सेना आवश्यक सेवाओं, जैसे बिजली लाइनों की बहाली, जारी रखे हुए है और सरकार आगे और हिंसा रोकने के प्रयास में लगी हुई है.
- 10 Sept 2025 5:09 PM
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा: पूर्णिया में विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वे पूर्णिया जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राज्य में विकास को गति देने और स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के मकसद से किया जा रहा है.
- 10 Sept 2025 4:14 PM
देखिए पड़ोसी देश में क्या हो रहा है; CJI
नेपाल के हालात पर CJI की टिप्पणी बोले- देखिए पड़ोसी देश में क्या हो रहा है. भारत को अपने संविधान पर गर्व है.
- 10 Sept 2025 3:32 PM
इलाहाबाद हाई कोर्ट से आजम खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर बेदखली केस में मिली जमानत
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को डूंगरपुर ‘जबरन बेदखली’ मामले में जमानत दे दी है. यह मामला रामपुर के डूंगरपुर कॉलोनी में स्थानीय लोगों को जबरन बेदखल करने से जुड़ा है. MP/MLA कोर्ट द्वारा उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी अपील स्वीकार कर जमानत दी. उनके साथ ठेकेदार बरकत अली को भी सात साल की सजा मिली थी और उन्होंने भी हाई कोर्ट में अपील दायर की है.
- 10 Sept 2025 3:30 PM
पटना में सर्वे कर्मचारियों का प्रदर्शन, नौकरी की सुरक्षा और बकाया वेतन की मांग
बिहार में सर्वे कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ये कर्मचारी लंबे समय से अपनी नौकरी की सुरक्षा और बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है और काम तो लगातार लिया जा रहा है, लेकिन नौकरी स्थायी नहीं है. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वे सरकारी योजनाओं के तहत सर्वे का काम करते हैं, लेकिन बार-बार ठेके पर काम कराए जाने से उन्हें कोई स्थायी लाभ नहीं मिल रहा. वे चाहते हैं कि उन्हें सरकारी कर्मचारियों जैसा दर्जा दिया जाए और समय पर वेतन मिले.
- 10 Sept 2025 3:27 PM
भागलपुर से रामपुरहाट तक रेलवे ट्रैक होगा डबल, 3,169 करोड़ की परियोजना से बिहार, झारखंड और बंगाल को मिलेगा बड़ा लाभ
केंद्र सरकार ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली एक अहम रेलवे परियोजना को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने भागलपुर - दुमका - रामपुरहाट सेक्शन के 177 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक को डबल (दोहरे) लाइन में बदलने का फैसला लिया है. इस परियोजना पर कुल 3,169 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका उद्देश्य न केवल यात्री सुविधा बढ़ाना है, बल्कि व्यापार, पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को भी आसान बनाना है.
इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह परियोजना बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को सीधे जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी. फिलहाल भागलपुर से हावड़ा तक जाने वाली ट्रेनों को मालदा टाउन और रामपुरहाट होकर जाना पड़ता है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद भागलपुर से दुमका और वहां से सीधे रामपुरहाट तक कई नई ट्रेनें चल सकेंगी. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और रास्ता भी छोटा होगा.





