भागलपुर से रामपुरहाट तक रेलवे ट्रैक होगा डबल,... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल से सटे UP के कई जिलों में अलर्ट जारी, हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल-पढ़ें 10 सितंबर की बड़ी खबरें
भागलपुर से रामपुरहाट तक रेलवे ट्रैक होगा डबल, 3,169 करोड़ की परियोजना से बिहार, झारखंड और बंगाल को मिलेगा बड़ा लाभ
केंद्र सरकार ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली एक अहम रेलवे परियोजना को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने भागलपुर - दुमका - रामपुरहाट सेक्शन के 177 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक को डबल (दोहरे) लाइन में बदलने का फैसला लिया है. इस परियोजना पर कुल 3,169 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका उद्देश्य न केवल यात्री सुविधा बढ़ाना है, बल्कि व्यापार, पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को भी आसान बनाना है.
इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह परियोजना बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को सीधे जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी. फिलहाल भागलपुर से हावड़ा तक जाने वाली ट्रेनों को मालदा टाउन और रामपुरहाट होकर जाना पड़ता है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद भागलपुर से दुमका और वहां से सीधे रामपुरहाट तक कई नई ट्रेनें चल सकेंगी. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और रास्ता भी छोटा होगा.