Aaj ki Taaza Khabar: तुर्किये में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, मोहन भागवत ने उठाए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल; पढ़ें 10 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 10 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
तुर्की में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप
पिछले रविवार को पश्चिमी तुर्की में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया के अनुसार यह भूकंप कई प्रांतों में महसूस किया गया.
Ask ChatGPT
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को चेन्नई किया गया डायवर्ट
एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455, जो 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, को एक संभावित तकनीकी समस्या और रास्ते में खराब मौसम के कारण सावधानी के तौर पर चेन्नई में डायवर्ट किया गया. विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई में लैंड हुआ और यहां आवश्यक जांच की जाएगी. एयर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। चेन्नई में एयर इंडिया के कर्मी यात्रियों की मदद कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं.
Ask ChatGPT
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र
लोकसभा नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे हस्ताक्षरित घोषणा/शपथ दस (10) दिनों के भीतर कार्यालय को वापस कर दें, ताकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके.
कई लोगों के पास दो-दो EPIC नंबर हैं: प्रशांत किशोर
चुनाव आयोग पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का कहना है, "कई लोगों के पास दो-दो EPIC नंबर हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने खुलासा किया कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में 40,000 से ज़्यादा लोगों के पास एक से ज़्यादा EPIC नंबर हैं. चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग किसी को चुनाव जितवा या हरा नहीं सकता; ये जनता का काम है. चुनाव आयोग चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, अगर बिहार की जनता ने ठान लिया है तो वो सरकार हटाकर ही मानेगी."
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देना चाहिए: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “आज हर नागरिक के मन में चुनाव आयोग को लेकर प्रश्न हैं. आयोग का लगातार जवाबदेही से बचना और विपक्ष को धमकियों के जरिए चुप कराने की कोशिश सही नहीं है.” प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र में 48 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जिसके बारे में चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो मुद्दे उठाए हैं, उन पर भी चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, “देश सच्चाई जानना चाहता है और चुनाव आयोग को इसका जवाब देना होगा.”
राहुल गांधी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, उन्हें कोई नकार नहीं सकता: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कहा कि राहुल गांधी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, उन्हें कोई नकार नहीं सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही व्यक्ति का नाम कई जगहों पर, यहां तक कि अलग-अलग पोलिंग बूथ पर भी दर्ज है. दिग्विजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की मांग है कि मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा उपलब्ध कराया जाए, ताकि सॉफ़्टवेयर के माध्यम से यह जांच हो सके कि एक ही EPIC नंबर पर कितने वोट पड़े हैं. उन्होंने बिहार में हो रहे SIR (स्पेशल रिवीजन) पर सवाल उठाते हुए कहा, “2003 में यह प्रक्रिया बिहार में दो साल में पूरी हुई थी, लेकिन इस बार इसे एक महीने में खत्म करना चाह रहे हैं. सभी BLO एक ही कमरे में बैठकर फर्जी फॉर्म भर रहे हैं. चुनाव आयोग कहता है कि इतने लोग मर गए हैं, लेकिन उनकी सूची नहीं दी जाती.” उन्होंने आगे कहा कि कल संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक INDIA गठबंधन के सभी सांसद (BJP और NDA को छोड़कर) मार्च करेंगे.
शिक्षा हब भी कुछ चुनिंदा जगहों पर विकसित हो गए हैं: RSS प्रमुख मोहन भागवत
मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि समाज को ऐसा स्वास्थ्य तंत्र चाहिए, जो सभी के लिए सुलभ और आसानी से उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं एक ही जगह केंद्रित न होकर कई स्थानों पर उपलब्ध होनी चाहिए, क्योंकि व्यवसायीकरण से केंद्रीकरण बढ़ जाता है. भागवत ने कहा, “यह कॉरपोरेटाइजेशन का दौर है, इसलिए शिक्षा हब भी कुछ चुनिंदा जगहों पर विकसित हो गए हैं. पहले हर प्रांत में करीब 70,000 शिक्षा केंद्र होते थे, जहां सभी वर्गों के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने भेजते थे, लेकिन अब केंद्रीकरण के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है. यही स्थिति स्वास्थ्य सेवाओं की भी है.” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आज भी शहरों का रुख करना पड़ता है. दिल्ली में कैंसर इलाज के लिए सिर्फ 8-10 शहरों में ही सुविधाएं हैं, जिससे इलाज के साथ-साथ रहने और यात्रा का खर्च भी बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती और सुलभ हों.” भागवत ने समाधान बताते हुए कहा कि इसका मूल उपाय ‘सेवा भाव’ के साथ काम करना है, न कि केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण से...
छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़े में लौटी
रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद छड़ी मुबारक बाबा अमरनाथ चट्टानी तीर्थस्थल, मंडी मंदिर से दशनामी अखाड़े में लौटी. पुंछ ज़िला प्रशासन और दशनामी अखाड़ा पुंछ में स्थानीय लोगों द्वारा छड़ी मुबारक का स्वागत किया गया. इस मौके पर स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती ने कहा, "हम दशनामी अखाड़े पहुंचे और छड़ी को पुनः अपने स्थान पर रख दिया गया. इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं."
11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे भारतीय नौसेना के युद्धपोत, पाकिस्तान ने भी जारी किया नोटिस
भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे. पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है. रक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
क्या हमारे लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे... कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पूछा सवाल
ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख के प्रेजेंटेशन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, " वायुसेना प्रमुख ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या हमारे लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे, क्या हमारे राफेल मार गिराए गए थे... अगर आप जवाब नहीं देते हैं, तो यह संदेह पैदा करता है. इसलिए सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए... दुनिया भर के अखबार इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं... हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है. हमें उन पर गर्व है... अगर हमारे वायुसेना प्रमुख ये सब कह रहे हैं, तो पूरा देश उन पर भरोसा करता है. लेकिन वायुसेना प्रमुख ने भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या हमारे लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे, क्या हमारे राफेल मार गिराए गए थे... अगर आप जवाब नहीं देते हैं, तो यह संदेह पैदा करता है. इसलिए सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए... दुनिया भर के अखबार इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं..."