कई लोगों के पास दो-दो EPIC नंबर हैं: प्रशांत... ... Aaj ki Taaza Khabar: तुर्किये में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, मोहन भागवत ने उठाए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल; पढ़ें 10 अगस्त की बड़ी खबरें
कई लोगों के पास दो-दो EPIC नंबर हैं: प्रशांत किशोर
चुनाव आयोग पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का कहना है, "कई लोगों के पास दो-दो EPIC नंबर हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने खुलासा किया कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में 40,000 से ज़्यादा लोगों के पास एक से ज़्यादा EPIC नंबर हैं. चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग किसी को चुनाव जितवा या हरा नहीं सकता; ये जनता का काम है. चुनाव आयोग चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, अगर बिहार की जनता ने ठान लिया है तो वो सरकार हटाकर ही मानेगी."
Update: 2025-08-10 16:03 GMT