राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब... ... Aaj ki Taaza Khabar: तुर्किये में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, मोहन भागवत ने उठाए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल; पढ़ें 10 अगस्त की बड़ी खबरें
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देना चाहिए: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “आज हर नागरिक के मन में चुनाव आयोग को लेकर प्रश्न हैं. आयोग का लगातार जवाबदेही से बचना और विपक्ष को धमकियों के जरिए चुप कराने की कोशिश सही नहीं है.” प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र में 48 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जिसके बारे में चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो मुद्दे उठाए हैं, उन पर भी चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, “देश सच्चाई जानना चाहता है और चुनाव आयोग को इसका जवाब देना होगा.”
Update: 2025-08-10 16:02 GMT