छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़े में लौटी#WATCH | Poonch,... ... Aaj ki Taaza Khabar: तुर्किये में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, मोहन भागवत ने उठाए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल; पढ़ें 10 अगस्त की बड़ी खबरें
छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़े में लौटी
रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद छड़ी मुबारक बाबा अमरनाथ चट्टानी तीर्थस्थल, मंडी मंदिर से दशनामी अखाड़े में लौटी. पुंछ ज़िला प्रशासन और दशनामी अखाड़ा पुंछ में स्थानीय लोगों द्वारा छड़ी मुबारक का स्वागत किया गया. इस मौके पर स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती ने कहा, "हम दशनामी अखाड़े पहुंचे और छड़ी को पुनः अपने स्थान पर रख दिया गया. इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं."
Update: 2025-08-10 14:05 GMT