कश्मीर के ऊंचे इलाकों से लेकर लेह तक बिछी बर्फ की मोटी चादर; देखें Snowfall के ये खास 5 Video

लद्दाख के लेह शहर को इस वीडियो में एक नए अवतार में देखा जा सकता है. ताजा बर्फबारी से सड़कें, छतें, पहाड़ और पूरा शहर सफेद हो गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बर्फ की मोटी परत ने सब कुछ ढक लिया है, और बच्चे बर्फ में खेलते हुए खुश नजर आ रहे हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Dec 2025 1:08 PM IST

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एक बार फिर से सर्दियों का जादू बिखर गया है. रविवार से शुरू हुई 40 दिनों की सबसे कड़ी ठंड, जिसे चिल्लई-कलां कहते हैं, के साथ ही ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी हिस्सों में बारिश ने लोगों को लंबे सूखे से राहत दी है.  इस मौसम की बदलाव ने पूरे कश्मीर को सफेद चादर ओढ़ा दी है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस अद्भुत नजारे को कैद कर रहे हैं. यह वीडियो गुलमर्ग के मशहूर स्की रिजॉर्ट का है, जहां चिल्लई-कलां की शुरुआत के साथ करीब 2-3 इंच ताजा बर्फ जमी है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सड़कें, पेड़, इमारतें और पहाड़ पूरी तरह सफेद हो गए हैं. धुंध भरी सुबह में बर्फ गिरते हुए का टाइम-लैप्स शॉट बहुत खूबसूरत है, जिसमें पैदल चलते लोग और गाड़ियां बर्फीले रास्तों पर आगे बढ़ रही हैं. इसकी खासियत यह है कि यह गुलमर्ग को एक परी जैसी दुनिया में बदलते हुए दिखाता है, जो सर्दियों के खेल और पर्यटन के लिए कितना परफेक्ट है. बर्फ की चमक और ठंडी हवा का अहसास स्क्रीन से ही हो जाता है, और यह वीडियो देखकर मन खुश हो जाता है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोनमर्ग में पर्यटकों की मस्ती

सोनमर्ग से आए इस वीडियो में पूरा इलाका बर्फ की मोटी चादर से ढका नजर आ रहा है. खास बात यह है कि यहां पर्यटक बर्फबारी का पूरा मजा ले रहे हैं. इसकी विशेषता यह है कि यह सिर्फ बर्फ नहीं, बल्कि लोगों की खुशी और एक्साइटमेंट को भी कैद करता है. लंबे सूखे के बाद यह बर्फबारी कितनी राहत भरी है, वह पर्यटकों के चेहरों पर साफ झलकती है. यह वीडियो देखने में बहुत मजेदार और दिल खुश करने वाला है. 

लेह शहर का सफेद रूप

लद्दाख के लेह शहर को इस वीडियो में एक नए अवतार में देखा जा सकता है. ताजा बर्फबारी से सड़कें, छतें, पहाड़ और पूरा शहर सफेद हो गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बर्फ की मोटी परत ने सब कुछ ढक लिया है, और बच्चे बर्फ में खेलते हुए खुश नजर आ रहे हैं.  इसकी खासियत यह है कि यह लेह की शांत और रहस्यमयी सुंदरता को हाइलाइट करता है बर्फ से ढके घर और सुनसान रास्ते एक सपनों की दुनिया जैसे लगते हैं. ठंड बढ़ने के बावजूद यह नजारा इतना मनमोहक है कि देखते ही बनता है. वीडियो की स्लो मोशन क्लिप्स बर्फ गिरने की बूंदों को बहुत करीब से दिखाती हैं, जो बहुत शांत और सुकून देने वाली हैं. 

बांदीपोरा-गुरेज रोड की बर्फीली चुनौती

यह वीडियो बांदीपोरा के गुरेज इलाके का है, जहां भारी बारिश और बर्फबारी से 86 किलोमीटर लंबी सड़क बंद हो गई है. वीडियो में सुनसान सड़कें, बर्फ से ढके घर और पहाड़ दिखाए गए हैं, साथ ही अधिकारियों की सलाह कि अनावश्यक यात्रा न करें. इसकी विशेषता यह है कि यह बर्फबारी की सुंदरता के साथ-साथ उसकी चुनौतियों को भी दिखाता है फिसलन भरी सड़कें और बंद रास्ते. लेकिन फिर भी, बर्फ का सफेद नजारा इतना आकर्षक है कि यह वीडियो प्रकृति की ताकत और सौंदर्य दोनों को एक साथ पेश करता है। यह देखकर समझ आता है कि चिल्लई-कलां कितनी कड़ी होती है, पर कितनी खूबसूरत भी. 

पूरी घाटी का विंटर वंडरलैंड

यह वीडियो कश्मीर की विभिन्न जगहों गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला पास और साधना टॉप की बर्फबारी को जोड़कर बनाया गया है. इसमें पर्यटक बर्फ का आनंद लेते, स्नो क्लीयरेंस का काम चलते और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के साथ अगले 48 घंटों में और बर्फबारी की उम्मीद दिखाई गई है. खास बात यह है कि यह वीडियो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान को भी शामिल करता है, जो कहते हैं कि बर्फबारी से थोड़ी मुश्किलें आएंगी, लेकिन हम इसका इंतजार कर रहे थे. इसकी विशेषता यह है कि यह पूरी तस्वीर पेश करता है राहत, खुशी, सुंदरता और तैयारियां. वीडियो लंबा है, लेकिन हर फ्रेम में कश्मीर की सर्दियों की जादूगरी झलकती है, जो देखने वाले को बार-बार देखने पर मजबूर कर देती है. 

ये वीडियो न सिर्फ बर्फबारी की खूबसूरती दिखाते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि चिल्लई-कलां कश्मीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है. यह दौर 30 जनवरी तक चलेगा, उसके बाद छोटी और हल्की ठंड आएगी. अगर आप इन नजारों का मजा लेना चाहते हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें – ये आपको कश्मीर की सर्दियों की असली खुशी और जादू का अहसास कराएंगे. 

Similar News