228 ऑर्डर में ₹1.06 लाख के कंडोम! Swiggy Instamart की रिपोर्ट ने खोली भारतीयों की क्विक कॉमर्स आदतें
Swiggy Instamart की 2025 की सालाना रिपोर्ट ने भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड्स की चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है. रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के एक ग्राहक ने सालभर में 228 बार कंडोम ऑर्डर कर ₹1.06 लाख खर्च किए, जबकि हर सेकंड चार से ज्यादा पैकेट दूध इंस्टामार्ट से मंगाए गए. बेंगलुरु में एक ऑर्डर में तीन iPhone खरीदे गए और मुंबई में रेड बुल पर लाखों खर्च हुए. यह रिपोर्ट दिखाती है कि क्विक कॉमर्स अब सिर्फ किराना नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल और लग्ज़री शॉपिंग का भी बड़ा माध्यम बन चुका है.;
क्विक कॉमर्स ने भारतीयों की खरीदारी को सिर्फ तेज़ ही नहीं बनाया, बल्कि आदतों, प्राथमिकताओं और खर्च के पैटर्न को भी आईने की तरह सामने रख दिया है. 2025 के अंत में जारी Swiggy Instamart की सालाना ऑर्डर एनालिसिस रिपोर्ट बताती है कि लोग अब मिनटों में मिलने वाली सुविधा का इस्तेमाल केवल दूध-सब्ज़ी तक सीमित नहीं रखते बल्कि महंगे गैजेट्स, सोना, फिटनेस सप्लीमेंट्स और निजी ज़रूरतों की चीज़ें भी बेहिचक मंगवा रहे हैं.
रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाते हैं और हंसाते भी, कहीं सालभर में 1.06 लाख रुपये के कंडोम खरीदे गए, तो कहीं एक क्लिक में तीन iPhone. किसी शहर ने दिलदारी दिखाई, तो किसी ने फिटनेस और पेट केयर पर रिकॉर्ड तोड़ खर्च किया. कुल मिलाकर, यह रिपोर्ट भारत में क्विक कॉमर्स के बदलते मायने और उपभोक्ताओं के भरोसे की कहानी कहती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कंडोम बना टॉप-टॉक: 228 ऑर्डर, ₹1.06 लाख खर्च
2025 में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा चेन्नई का एक ग्राहक, जिसने पूरे साल 228 बार कंडोम ऑर्डर किए और कुल खर्च ₹1,06,398 तक पहुंच गया. यह आंकड़ा बताता है कि निजी जरूरतों की खरीदारी में झिझक अब बीते दिनों की बात है. इंस्टामार्ट पर हर 127 ऑर्डर में एक ऑर्डर में कंडोम शामिल था—और सितंबर में इसकी बिक्री 24% बढ़ी.
दूध अब भी नंबर-वन: हर सेकंड 4+ पैकेट
रोज़मर्रा की जरूरतों में दूध 2025 में भी सबसे आगे रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टामार्ट पर हर सेकंड चार से ज्यादा पैकेट दूध ऑर्डर हुए. कंपनी का दावा है कि सालभर में ऑर्डर हुआ दूध 26,000+ ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भर सकता है. यह क्विक कॉमर्स की स्केल और भरोसे को दिखाता है.
किराने से आगे: iPhone, सोना और गैजेट्स
क्विक कॉमर्स अब सिर्फ किराने का पर्याय नहीं रहा. 2025 में प्लेटफॉर्म पर iPhone, सोना, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, पेट सप्लाई और एनर्जी ड्रिंक्स जैसी कैटेगरीज़ में ज़ोरदार खरीदारी हुई. इससे साफ है कि उपभोक्ता अब मिनटों में मिलने वाली डिलीवरी को हाई-वैल्यू खरीद के लिए भी चुन रहे हैं.
सबसे महंगा सिंगल ऑर्डर: बेंगलुरु आगे
बड़े खर्च में बेंगलुरु अव्वल रहा. यहां के एक ग्राहक ने एक ही ऑर्डर में तीन iPhone खरीदने के लिए करीब ₹4.3 लाख खर्च किए. यह 2025 का सबसे महंगा सिंगल ऑर्डर रहा. वहीं नोएडा के एक टेक शौकीन ने ₹2.69 लाख के स्पीकर, SSD और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर एक साथ मंगवाए.
एनर्जी ड्रिंक्स और पेट केयर पर रिकॉर्ड खर्च
मुंबई का एक अकाउंट रेड बुल शुगर-फ्री पर पूरे साल ₹16.3 लाख खर्च कर चर्चा में रहा. दूसरी ओर, चेन्नई के एक पेट लवर ने पालतू जानवरों के सामान पर ₹2.41 लाख खर्च किए. यह दिखाता है कि क्विक कॉमर्स ने लाइफस्टाइल खर्च को कितना आसान बना दिया है.
दिलदारी में भी बेंगलुरु अव्वल
खरीदारी के साथ टिपिंग कल्चर भी उभरा. बेंगलुरु के एक यूज़र ने 2025 में डिलीवरी पार्टनर्स को ₹68,600 सिर्फ टिप के तौर पर दिए. यह प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं की बढ़ती सोशल अवेयरनेस को भी दर्शाता है.
फिटनेस और लग्ज़री: सीमाएं टूटीं
फिटनेस सेगमेंट में नोएडा के एक यूज़र ने 1,343 प्रोटीन सप्लीमेंट्स ऑर्डर किए और सालभर में ₹28 लाख खर्च कर दिए. लग्ज़री में मुंबई के एक ग्राहक ने इंस्टामार्ट से ₹15.16 लाख का सोना खरीदा. क्विक कॉमर्स की क्षमता और भरोसे का बड़ा संकेत.
सबसे छोटा ऑर्डर और बड़ा संदेश
साल का सबसे छोटा ऑर्डर भी बेंगलुरु से आया, सिर्फ ₹10 का प्रिंटआउट. यह दिखाता है कि क्विक कॉमर्स अब हर कीमत, हर जरूरत के लिए उपयोग में आ रहा है चाहे छोटी-सी सुविधा हो या बड़ी खरीद.