Begin typing your search...

क्या Eggoz के अंडों से कैंसर हो सकता है? Trustified की रिपोर्ट से मचा बवाल, कंपनी ने लैब रिपोर्ट जारी कर दी सफाई

प्रीमियम एग ब्रांड Eggoz Nutrition सोशल मीडिया विवादों के केंद्र में है, जहां एक वायरल YouTube वीडियो (Trustified) ने दावा किया कि एग्गोज़ के अंडों में AOZ नामक रसायन के ट्रेस स्तर मिले. यह वही मेटाबोलाइट है जिसे पोल्ट्री में प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि यह कैंसर का संभावित जोखिम रखता है. रिपोर्ट के अनुसार, 0.73 ppb AOZ पाया गया, जिसने ब्रांड के 100% Antibiotic Free दावे पर सवाल खड़े कर दिए. विवाद बढ़ने पर Eggoz ने बयान जारी कर कहा कि उनके अंडे FSSAI मानकों के अनुरूप हैं और पर्यावरणीय कारणों से ‘ट्रेस मात्रा’ की अनुमति होती है.

क्या Eggoz के अंडों से कैंसर हो सकता है? Trustified की रिपोर्ट से मचा बवाल, कंपनी ने लैब रिपोर्ट जारी कर दी सफाई
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Eggoz AOZ Controversy Cancer Claims Trustified Egg Test Report: पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर "कैंसर पैदा करने वाले अंडे' के दावे तेजी से वायरल हुए हैं. इस तूफान के केंद्र में है प्रीमियम एग ब्रांड Eggoz Nutrition, जिसने अपनी पहचान 'ताज़े, केमिकल-फ्री और 100% एंटीबायोटिक-फ्री' अंडों के भरोसे बनाई थी, लेकिन एक वायरल रिपोर्ट ने इस ब्रांड को विवादों में घेर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कैसे शुरू हुआ विवाद?

विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूब चैनल Trustified, जो हेल्थ प्रोडक्ट्स को ब्लाइंड टेस्टिंग के लिए इंडिपेंडेंट लैब्स में भेजने के लिए जाना जाता है, ने एक वीडियो जारी किया. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि Eggoz के अंडों के सैंपल में AOZ नामक केमिकल पाया गया. यह पदार्थ Nitrofuran एंटीबायोटिक का मेटाबोलाइट है, जिसका उपयोग पोल्ट्री फार्मिंग में भारत में प्रतिबंधित है.


रिपोर्ट में मिले AOZ का स्तर था- 0.73 parts per billion (ppb)... हालांकि यह स्तर बेहद कम है, लेकिन ब्रांड के Zero Antibiotic दावे के विपरीत होने के कारण हलचल तेज़ हो गई. जो लोग स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम दाम पर अंडे खरीदते हैं, उनके लिए यह दावा बड़ा झटका था.


एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?

विवाद बढ़ने पर मेडिकल एक्सपर्ट्स भी सामने आए. ऑर्थोपेडिक सर्जन और हेल्थ कंटेंट क्रिएटर डॉ. मनन वोरा ने वायरल दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिपोर्ट चौंकाने वाली है, क्योंकि ब्रांड अपनी शुद्धता के दावे के लिए जाना जाता है, लेकिन इतनी कम मात्रा में AOZ मिलने से तुरंत स्वास्थ्य खतरा पैदा नहीं होता. वास्तविक चिंता है कि ऐसे केमिकल खाद्य श्रृंखला (food chain) में आते कैसे हैं. उपभोक्ताओं के भरोसे पर असर सबसे बड़ा मुद्दा है.


Eggoz Nutrition की सफाई

9 दिसंबर को Eggoz ने आधिकारिक बयान जारी किया और कहा कि उनके अंडे पूरी तरह सुरक्षित हैं. उत्पाद FSSAI के मानकों का पालन करते हैं. हल्के-फुल्के ट्रेस एलिमेंट्स पर्यावरणीय कारणों, जैसे प्रदूषित भूजल, की वजह से आ सकते हैं. कंपनी Zero antibiotic usage नीति पर कायम है.



विवाद के बाद NABL-Accredited लैब से अतिरिक्त टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर भी लंबा पोस्ट साझा कर पारदर्शिता का दावा किया और मूल्य श्रृंखला (value chain), फार्म से लेकर डिलीवरी तक, सभी प्रक्रियाओं को सुरक्षित बताया...


तकनीकी रिपोर्ट्स हुईं सार्वजनिक

11 दिसंबर की सुबह 2:24 बजे Eggoz ने X पर अपने क्वालिटी टेस्ट रिपोर्ट्स पेज का सीधा लिंक शेयर किया. अब कंपनी की वेबसाइट पर लैब टेस्ट रिपोर्ट्स, क्वालिटी चेक डॉक्यूमेंट्स, रेज़िड्यू लेवल्स... सभी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. ये रिपोर्ट कब अपलोड हुईं, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कंपनी इसे पारदर्शिता के कदम के रूप में पेश कर रही है.



कानूनी रूप से सुरक्षित vs रसायन-मुक्त - जारी है बहस

विवाद का असली मुद्दा अब यह बन गया है कि क्या उत्पाद कानूनी रूप से सुरक्षित है? क्या यह वाकई '100% एंटीबायोटिक-फ्री' है? कानूनी रूप से माइक्रो-रेज़िड्यू की थोड़ी मात्रा स्वीकार्य है, लेकिन उपभोक्ताओं के लिए 'प्रकृति आधारित, पूरी तरह केमिकल-फ्री' वादा अधिक महत्व रखता है. इसी अंतर ने विवाद को और गहरा कर दिया है. फिलहाल Eggoz अपने तकनीकी प्रमाणों और लैब रिपोर्ट्स के सहारे इस संकट से निकलने की कोशिश कर रहा है, जबकि सोशल मीडिया पर बहस थमी नहीं है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजIndia News
अगला लेख