19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो पर बन गया गाना, Wait Wait Wait और Cool लिरिक्स ने बढ़ाया तापमान
सोशल मीडिया पर इन दिनों 19 मिनट 34 सेकेंड के लीक हुए वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर खूब पोस्ट, रील्स और रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर एक गाना इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसने एकबार फिर से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.;
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ही चर्चा हो रही है वो है 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो. इसको लेकर खूब पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जारी है. कुछ लोग इस लीक वीडियो का लिंक खोजने में लगे हैं. इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर इस घटना से जुड़े शॉर्ट क्लिप, रिएक्शन वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही डाउनलोड लिंक, स्क्रीन रिकॉर्डिंग और फॉरवर्डिंग का सिलसिला तेजी से बढ़ गया.
अब इस 19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो को लेकर एक गाना भी इंस्टाग्राम पर सामने आ रहा है. जिसमें लिरिक्स के तौर पर वायरल वीडियो के अंदर की गई बातों और शब्दों का इस्तेमाल किया गया. ये गाना भी अब इंटरनेट का पारा हाई कर रहा है.
19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो पर बना गाना
दरअसल इंस्टाग्राम पर kh_confused नाम के एक अकाउंट से रील शेयर की गई. जिसमें 19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो का वो कमरा, लड़का-लड़की और कमरें में रखे सामान को दिखाया गया है. इसके अलावा वायरल वीडियो में बोले गए शब्दों को यूजर ने गाना बनाकर इस रील में लगाया है. जिसमें wait...wait...wait.. और cool...cool...cool जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया किया गया है. इस रील पर अब यूजर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
19:34 मिनट के वायरल वीडियो ने बिगाड़ा सोशल मीडिया का संतुलन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 19 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो ने इंटरनेट की दिशा ही बदल दी है. वीडियो सामने आते ही प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट का ऐसा सैलाब उमड़ा कि असली मुद्दा कहीं खो गया. इंस्टाग्राम खोलें तो हर कुछ पोस्ट बाद इसी वीडियो से जुड़े मीम्स, एक्सप्लेनर, रिएक्शन और कॉमिक रील्स दिखाई देने लगती हैं.
इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि डिजिटल दुनिया में ट्रेंड के लिए नैतिकता और संवेदनशीलता को पलभर में त्याग दिया जाता है. असली वीडियो तो चर्चा में है ही, लेकिन उससे कई गुना ज्यादा कंटेंट उसके इर्द-गिर्द गढ़कर परोसा जा रहा है वही कंटेंट जो लाखों व्यूज बटोरने का जरिया बन चुका है.
ट्विटर पर हुई थी शुरुआत
वीडियो सबसे पहले ट्विटर पर वायरल हुआ. जहां कुछ अकाउंट्स ने इसे 'इग्नोर मत करना' जैसे उकसाने वाले कैप्शन के साथ साझा किया. कुछ ही घंटों में प्लेटफॉर्म पर लिंक, डीएम और ग्रुप फॉरवर्डिंग की भरमार हो गई. शुरुआत में कई यूजर्स ने इसे फेक बताया, लेकिन बाद में वही यूजर्स कन्फर्म फुटेज कहकर लिंक फैलाने लगे.