'Two Much' Teaser : Koffee With Karan को टक्कर देगा Kajol और Twinkle Khanna का शो!

ट्विंकल खन्ना का कहना है कि यह शो बाक़ी चैट शोज़ से बिल्कुल अलग होगा. इसमें न तो कोई बनावटीपन होगा और न ही कोई फ़र्ज़ी राज़. यह शो होगा ज़्यादा खुलकर, ज़्यादा मज़ेदार और बिल्कुल रियल. दर्शक यहां सेलिब्रिटीज़ को बिना किसी फ़िल्टर के देख पाएंगे.;

( Image Source:  Youtube : Prime Video India )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Sept 2025 3:03 PM IST

क्या आप भी उन पुराने सेलिब्रिटी चैट शोज़ से ऊब चुके हैं, जिनमें हर बार वही नकली बातें, बेमतलब की गपशप और बेहद बोरिंग होस्ट दिखाई देते हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बॉलीवुड की दो सबसे मज़ेदार और बेबाक हस्तियां काजोल और ट्विंकल खन्ना अब एक नए अंदाज़ में आपकी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं. दोनों का नया शो है 'Too Much with Kajol and Twinkle', जिसे प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा. 

शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने इस शो का आधिकारिक टीज़र लॉन्च किया, जिसे दर्शकों ने तुरंत हाथों-हाथ लिया. इस 75 सेकंड के प्रोमो की शुरुआत होती है **“रोमांस की रानी' यानी काजोल और 'मिसेज़ फनीबोन्स' यानी ट्विंकल खन्ना से. यहां दोनों मौजूदा चैट शोज़ पर मज़ाक उड़ाती हैं और यह दिखाती हैं कि पुराने फॉर्मेट अब कितने घिसे-पिटे और बोरिंग हो चुके हैं. 

शो का मज़ेदार ट्विस्ट

टीज़र में आगे दिखाया गया है कि 'Too Much' कोई साधारण शो नहीं होगा. इसमें होंगे अजीब लेकिन मज़ेदार सवाल, ढेर सारी ताज़गी और मनोरंजन की भरपूर खुराक. शो का मज़ेदार ट्विस्ट तब आता है जब शूटिंग के दौरान काजोल अचानक 'कट!' बोलकर रुकती हैं और ट्विंकल से पूछती हैं कि वो शो को इतना 'ज़्यादा' क्यों बेच रही हैं. इस पर ट्विंकल हंसते हुए कहती हैं, 'यही तो शो है बहुत ज़्यादा.' लेकिन काजोल उन्हें तुरंत सुधारते हुए कहती हैं कि यह सिर्फ 'ज़्यादा' नहीं, बल्कि 'बहुत ज़्यादा' है. दोनों की इस नोक-झोंक से ही साफ़ हो जाता है कि शो में हंसी-मज़ाक और तकरार की कोई कमी नहीं होगी. 

Full View

'कॉफ़ी विद करण' को देगा टक्कर?

ट्विंकल खन्ना का कहना है कि यह शो बाक़ी चैट शोज़ से बिल्कुल अलग होगा. इसमें न तो कोई बनावटीपन होगा और न ही कोई फ़र्ज़ी राज़. यह शो होगा ज़्यादा खुलकर, ज़्यादा मज़ेदार और बिल्कुल रियल. दर्शक यहां सेलिब्रिटीज़ को बिना किसी फ़िल्टर के देख पाएंगे. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या काजोल और ट्विंकल खन्ना का यह नया शो, करण जौहर के मशहूर टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' को टक्कर दे पाएगा? करण जौहर लंबे समय से बॉलीवुड के गॉसिप और मस्ती भरे शो का चेहरा रहे हैं. ऐसे में उनकी करीबी दोस्त काजोल और ट्विंकल अगर मैदान में उतर रही हैं, तो मुकाबला वाकई दिलचस्प होने वाला है. 

25 सितंबर से होगा शुरू  

'Too Much with Kajol and Twinkle' का प्रीमियर 25 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा और हर गुरुवार एक नया एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा. अगर काजोल की बात करें तो वो बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म, गुप्त, फना, माई नेम इज़ खान, तानाजी और त्रिभंगा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार काम से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में वो सरज़मीं फिल्म में नज़र आई थी.

ऑथर और कॉलमिस्ट ट्विंकल खन्ना

वहीं, ट्विंकल खन्ना जिन्हें लोग प्यार से 'मिसेज़ फनीबोन्स' कहते हैं एक बेहतरीन ऑथर और कॉलमिस्ट के तौर पर जानी जाती हैं. हालांकि उन्होंने 'बरसात', 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'बादशाह' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में एक्टिंग छोड़कर उन्होंने लेखन और फिल्म निर्माण की दुनिया में अपना करियर बनाया. उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार की कई फिल्मों जैसे 'तीस मार खान', 'पटियाला हाउस', 'खिलाड़ी 786' और 'पैडमैन' को प्रोड्यूस किया. कुल मिलाकर, यह नया शो दर्शकों के लिए एक ताज़ा और अनोखा अनुभव लेकर आ रहा है.  अब यह देखना दिलचस्प होगा कि काजोल और ट्विंकल की यह “Too Much” जोड़ी दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है।

Similar News