Begin typing your search...

Twinkle Khanna की 'Labubu dolls' के लिए दीवानगी, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

ट्विंकल ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार से लाबूबू डॉल्स के साथ एक बातचीत की थी. एक बार वह तीन लाबूबू डॉल्स को बैग पर टांगकर डिनर के लिए निकलीं, जिस पर अक्षय ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो उन्हें बेटी से क्यों ले आई हैं.

Twinkle Khanna की Labubu dolls के लिए दीवानगी, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 Jun 2025 2:13 PM

लाबूबू डॉल्स इन दिनों ग्लोबल ट्रेंड बन चुकी हैं, इन यूनिक लेकिन क्यूट दिखने वाली डॉल्स ने फैशन और पॉप कल्चर की दुनिया में एक अनोखा तूफान खड़ा कर दिया है. रिहाना, दुआ लिपा, किम कार्दशियन और ब्लैकपिंक की लिसा जैसी हॉलीवुड हस्तियों से लेकर बॉलीवुड की अनन्या पांडे तक, हर कोई लाबूबू के दीवाने हैं. हाल ही में अनन्या को एयरपोर्ट पर इन्हें अपने साथ ले जाते हुए देखा गया, जिससे इस ट्रेंड को भारत में और भी पॉपुलैरिटी मिली.

अब, एक्ट्रेस से ऑथर बनीं ट्विंकल खन्ना ने भी अपने कॉलम में इन टॉयज को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए 7 जून को लिखे कॉलम में ट्विंकल ने बताया कि कैसे उनकी बेटी नितारा के साथ लाबूबू डॉल्स को लेकर एक मज़ेदार बहस हुई. ट्विंकल ने लिखा, 'नितारा और मैं इस बात पर झगड़ रहे थे कि आज कोक वाली लाबूबू डॉल किसके बैग पर लटकेगी. उसने मुझे समझाया कि 'मां, ये एक टॉयज है. मैं बच्ची हूं, आप एडल्ट हैं.. ये ऐसा ही है जैसे मैं आपकी बड़ी गोल्ड की रिंग पहन कर स्कूल जाऊं...अपनी बेटी के इस तर्क के आगे ट्विंकल को हार माननी पड़ी.

क्या है लाबूबू डॉल्स की खासियत?

इन डॉल्स को 2015 में हांगकांग के कलाकार Kasing Lung ने बनाया है. यह डॉल्स Pop Mart नामक चीनी रिटेल ब्रांड द्वारा बेची जाती हैं और इनकी खासियत है कि ये "ब्लाइंड बॉक्स" में आती हैं.. मतलब जब तक आप बॉक्स खोलें नहीं, आपको नहीं पता चलेगा कि अंदर कौन-सी डॉल है. यही सीक्रेट और सरप्राइजिंग का रिएक्शन इन्हें और भी अट्रैक्टिव बनाता है. आमतौर पर इनकी कीमत $20 से $30 (लगभग 1600–₹2500) के बीच होती है.

ट्विंकल की लाबूबू के लिए दीवानगी

8 जून को ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर चार लाबूबू डॉल्स के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'लाबूबू मेरे प्लेटोनिक लवर्स के नए रिसीवर हैं. प्लेटो के ‘सिंपोजियम’ में कहा गया है कि किसी इंसान से प्यार आपको दुख दे सकता है, लेकिन किसी कांसेप्ट से प्यार – जैसे लिटरेचर, जस्टिस, या एस्ट्रोनॉमी – सेफ होता है. लाबूबू आपको चोट नहीं पहुंचा सकते, क्योंकि वो आपको छोड़ नहीं सकते… सिवाय इसके कि कोई उन्हें चुरा ले.

पति अक्षय ने ली चुटकी

ट्विंकल ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार से लाबूबू डॉल्स के साथ एक बातचीत की थी. एक बार वह तीन लाबूबू डॉल्स को बैग पर टांगकर डिनर के लिए निकलीं, जिस पर अक्षय ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो उन्हें बेटी से क्यों ले आई हैं. इस पर ट्विंकल ने समझाया कि लाबूबू जैसी चीज़ों के लिए लोगों का अट्रैक्टिव दरअसल एक साइकोलॉजिकल रिएक्शन है. हमें बड़ी आँखों वाले क्यूट जीव पसंद आते हैं, चाहे वो पेंगुइन हों या ये डॉल. उन्होंने यह भी कहा कि लाबूबू जैसे ट्रेंड फैशन में 'लेज़ी रेबिल्ड का तरीका होते है. जब हम खुद को बदल नहीं सकते, तो स्टाइल से अपनी पहचान को नया रूप देते हैं.

दुनिया भर में लाबूबू क्रेज

Forbes.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पिछले हफ्ते ही TikTok पर 32,000 से अधिक पोस्ट्स में #Labubu का इस्तेमाल हुआ और अब तक 1 मिलियन से ज़्यादा पोस्ट्स इस हैशटैग के साथ बन चुकी हैं. इससे यह स्पष्ट है कि लाबूबू सिर्फ एक टॉयज नहीं, बल्कि एक कलेक्टिबल क्रेज बन चुका है. लाबूबू डॉल्स आज सिर्फ बच्चों का टॉयज नहीं हैं. ये फैशन, पहचान और पॉप कल्चर में एक मज़बूत बयान बन चुके हैं. ट्विंकल खन्ना जैसी हस्तियों की वजह से ये भारत में भी एक ट्रेंडिंग एक्सेसरी बनती जा रही हैं, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे यह ट्रेंड कितनी ऊँचाइयों तक पहुंचता है.

अगला लेख