Begin typing your search...

Kajol ने ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा, ट्रोलर्स को प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मिला करारा जवाब, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई

असल में, काजोल एक इवेंट में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन पहना था. इस गाउन पर नेकलाइन के पास मेटैलिक डिटेलिंग थी, जिसने उनके पूरे लुक को और भी एलिगेंट बना दिया.

Kajol ने ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा, ट्रोलर्स को प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मिला करारा जवाब, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Aug 2025 4:35 PM

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल हाल ही में एक इवेंट में अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में आ गईं. जैसे ही उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए, कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ की, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहाँ तक कि कुछ लोगों ने तो यह तक अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि क्या काजोल प्रेग्नेंट हैं.

हालांकि, काजोल ने बहुत ही शानदार अंदाज़ में इन अफवाहों का जवाब दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काले रंग के बॉडी-हगिंग ड्रेस में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इस ड्रेस में उनकी अदाएं और सेल्फ-कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था. तस्वीरें शेयर होते ही फैन्स उनके दीवाने हो गए और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ की. कई लोगों ने उन्हें 'गॉर्जियस', 'टाइमलेस ब्यूटी' और '51 की उम्र में भी दिल और एल्गोरिदम तोड़ने वाली' तक कह दिया. एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, 'फोन पर जवाब आया कि ये हैं काजोल, जिनकी 98% एंगेजमेंट है, बेहद खूबसूरत मुस्कान और बेदाग स्किन है.'

इवेंट से शुरू हुई बहस

असल में, काजोल एक इवेंट में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन पहना था. इस गाउन पर नेकलाइन के पास मेटैलिक डिटेलिंग थी, जिसने उनके पूरे लुक को और भी एलिगेंट बना दिया. काजोल ने मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट वेव्स में खुले बालों के साथ बहुत ही ग्रेसफुल लुक अपनाया. लेकिन उनकी खूबसूरती पर ध्यान देने के बजाय कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके शरीर को लेकर असंवेदनशील कमेंट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं.

मिनी माथुर का समर्थन

इस पूरे विवाद पर टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर काजोल के बचाव में आगे आईं. उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई उसके शरीर को ज़ूम इन करने की? वह तुम्हारी इटरनल जवानी की कर्ज़दार नहीं है. तुम्हें यह तय करने का हक नहीं है कि उसे कैसा दिखना चाहिए.' मिनी माथुर की इस सख़्त प्रतिक्रिया ने फैंस का भी दिल जीत लिया. कई लोगों ने सहमति जताई कि किसी महिला के शरीर पर इस तरह की गैर-ज़रूरी टिप्पणी करना बेहद गलत है और हद से आगे बढ़ जाना है.

काजोल का करियर और आने वाला प्रोजेक्ट

ट्रोलिंग और अफवाहों से परे, काजोल अब अपने करियर में एक बार फिर दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. वह अपनी वेब सीरीज़ 'द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा' के दूसरे सीज़न में नजर आएंगी. इस सीरीज़ में काजोल नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभा रही हैं- एक ऐसी महिला जो हाउस वाइफ है, लेकिन हालात के चलते वकालत के पेशे में दोबारा लौटती है. कहानी में उसका पति (जिशु सेनगुप्ता) भ्रष्टाचार और सेक्स स्कैंडल के आरोपों के चलते जेल चला जाता है, जिसके बाद नोयोनिका को मजबूरी में अपने कानूनी करियर की नई शुरुआत करनी पड़ती है. यह सीरीज़ अमेरिकी शो 'द गुड वाइफ' का हिंदी वर्जन है. अमेरिकी वर्ज़न 2009 में शुरू हुआ था और सात सीज़न तक चला था. वहीं भारत में इसका पहला सीज़न पिछले साल आया और अब फैन्स बेसब्री से इसके अगले सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं.

अगला लेख