Manish Malhotra ने अपनी पहली रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख़ इश्क़’ की अनाउंस, नजर आएंगे Vijay Varma और Fatima Sana Shaikh
फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं इसकी पहली झलक दर्शकों को 25 अगस्त को दिखाई जाएगी. मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की अनाउंस करते हुए लिखा, 'बचपन से ही मेरे दिल में सिनेमा के लिए एक गहरा इश्क रहा है.
फैशन की दुनिया के बड़े नाम मनीष मल्होत्रा अब सिनेमा की दुनिया में भी बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'गुस्ताख़ इश्क़' का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी और बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म होगी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे.
फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं इसकी पहली झलक दर्शकों को 25 अगस्त को दिखाई जाएगी. मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की अनाउंस करते हुए लिखा, 'बचपन से ही मेरे दिल में सिनेमा के लिए एक गहरा इश्क रहा है. कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक और वह एहसास जो फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में बना रहता है. यही मुझे आज तक आगे बढ़ाता आया है और अब, जब मैं अपनी पहली फिल्म बतौर निर्माता पेश करने जा रहा हूं, यह मेरे लिए सपनों के सच होने जैसा है.' उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को वे दर्शकों को 'गुस्ताख़ इश्क़' की पहली झलक दिखाएंगे.
सितारों संग लंच
फिल्म के लीड स्टार्स विजय वर्मा और फातिमा सना शेख हाल ही में मनीष मल्होत्रा के घर लंच पर पहुंचे. मनीष ने दोनों कलाकारों के साथ कुछ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मेरी #गुस्ताखइश्क जोड़ी फातिमा और विजय के साथ रविवार का लंच.'
फिल्म का नया नाम और पोस्टर
इस फिल्म का नाम पहले 'उल-जलूल इश्क' रखा गया था. लेकिन हाल ही में इसका नाम बदलकर 'गुस्ताख़ इश्क़' कर दिया गया है. मनीष ने इस मौके पर एक नया पोस्टर भी जारी किया. पोस्टर में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख को बेहद रोमांटिक अंदाज़ में गले मिलते हुए दिखाया गया है. हल्के रंगों और भावनाओं से भरी यह तस्वीर साफ़ बताती है कि फिल्म एक गहरी और इमोशनल लव स्टोरी पर बेस्ड है. पोस्टर आते ही फैंस ने इसे खूब पसंद किया. लोगों ने खास तौर पर इसके नाम और पोस्टर की पोएटिक झलक की तारीफ़ की.
मनीष का प्रोडक्शन हाउस और पिछली फिल्में
मनीष मल्होत्रा ने अपना प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शन सितंबर 2023 में लॉन्च किया था. 'गुस्ताख़ इश्क़' उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' और 'बन टिक्की' जैसी फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उनकी रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है. फिल्म 'गुस्ताख़ इश्क़' को एक ऐसी प्रेम कहानी बताया जा रहा है, जिसमें जुनून, रोमांस और अराजकता (chaos) का बेहतरीन मिश्रण होगा. यह कहानी उन लोगों को खास तौर पर पसंद आएगी जिन्हें ड्रामे और भावनाओं से भरी फिल्में देखना अच्छा लगता है.
इस साल की शुरुआत में ही मनीष ने एक पोएटिक अंदाज़ में फिल्म का हिंट दिया था. उन्होंने लिखा था- बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क, सच पूछिए तो मेरे हुजूर, उल-जलूल है इश्क.' इसीलिए, अब जब फिल्म का नया नाम 'गुस्ताख़ इश्क़' रखा गया है, तो यह नाम और भी ज्यादा असरदार और पोएटिक लगता है.





