एक दूजे के हुए Nupur Sanaon और Stebin Ben, ईसाई रीति रिवाज से हुई शादी | Video Viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस नूपुर सनोन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी का सपना आखिरकार हकीकत बन गया है. शनिवार को दोनों ने उदयपुर में एक खूबसूरत ईसाई समारोह के साथ शादी रचाई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी के बाद कॉकटेल पार्टी में जमकर मस्ती हुई और कई बॉलीवुड सितारे नजर आए. दिशा पटानी और मौनी रॉय ने वेडिंग लोकेशन की झलकियां शेयर कीं.;

( Image Source:  X: @RoopRai80966289 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Jan 2026 12:37 PM IST

Nupur-Stebin Wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) की शादी का सपना आज हकीकत बन गया है. शनिवार को दोनों ने एक खूबसूरत ईसाई रस्म के साथ शादी कर ली. यह समारोह सिर्फ परिवार के सदस्यों और कुछ चुनिंदा करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ. शादी के बाद शाम को एक दमदार और मजेदार कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया, जहां सबने खूब मस्ती की. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. एक्ट्रेस दिशा पटानी और मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उदयपुर के शादी वाले स्थान की कुछ झलकियां दिखाईं. 

दोनों ही दिन के खूबसूरत गाउन में बेहद अट्रैक्टिव लग रही थी. नूपुर की बड़ी बहन और एक्ट्रेस कृति सेनन भी पूरी शादी में खूब जमकर शामिल हुईं. उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी वहां पहुंचे और उन्होंने फिल्ममेकर दिनेश विजान और अमर कौशिक के साथ एक मजेदार तस्वीर शेयर की. शादी से पहले की रस्में तो जैसे किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थीं. शादी से पहले प्री-फंक्शन हुए जैसे हल्दी और संगीत नाइट्स. 

प्री-वेडिंग फंशन 

डांस फ्लोर पर जोश और मस्ती का आलम था. नूपुर, कृति और उनके दोस्तों ने मिलकर कमाल की डांस परफॉर्मेंस दिए. एक बहुत ही इमोशनल पल में कृति और उनकी मां ने नूपुर-स्टेबिन के लिए गाना 'दिल तू जान तू' पर दिल छू लेने वाली परफॉरमेंस दी. इसके अलावा, फिल्म मिमी की एक्ट्रेस और अर्जुन पटियाला के स्टार वरुण शर्मा ने 'लॉलीपॉप' गाने पर इतना जोरदार डांस किया कि सबकी तालियां बज उठीं!कुल मिलाकर, नूपुर और स्टेबिन की यह शादी प्यार, परिवार, मस्ती और खूबसूरती से भरी हुई थी. उदयपुर की झीलों के किनारे यह जोड़ा अब पति-पत्नी बनकर नए सफर पर निकल चुका है.  

पिछले हफ्ते किया प्रपोज़ 

इस कपल ने पिछले हफ्ते ही अपनी सगाई की खुशखबरी दुनिया के साथ शेयर किया था. नूपुर की सगाई की अंगूठी वाकई बेहद खूबसूरत है। उनके मंगेतर ने उन्हें एक शानदार हीरे की अंगूठी तोहफे में दी है, जिसे देखकर कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. इस अंगूठी में मार्क्विज कट डायमंड लगा हुआ है, जो इसे अलग और खास बनाता है. इसके साथ कुछ छोटे-छोटे जेम्स भी जड़े हैं, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं. सगाई के बाद दोनों ने अपने परिवार और बहुत करीबी दोस्तों के साथ झीलों का खूबसूरत शहर उदयपुर जाने का फैसला किया, जहां उन्होंने अपनी शादी की तैयारियां शुरू की. शादी का पूरा आयोजन बहुत ही शानदार और रोमांटिक तरीके से किया गया.

Similar News