Begin typing your search...

Nadim Nadz जानते हैं Salman Khan के सारे राज, अनवांटेड मीटिंग से ऐसे बचाते हैं सुपरस्टार को; कपिल के शो में खोले राज

जय भानुशाली से तलाक के बाद माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपने दोस्त नदीम कुरैशी उर्फ नदीम नदाज़ को लेकर. नदीम के बर्थडे पर माही की इमोशनल पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने नदीम को अपना सहारा, ताकत और परिवार बताया. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह दोस्ती से बढ़कर कुछ है.

Nadim Nadz जानते हैं Salman Khan के सारे राज, अनवांटेड मीटिंग से ऐसे बचाते हैं सुपरस्टार को;  कपिल के शो में खोले राज
X
( Image Source:  Instagram: beingsalmankhan )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 11 Jan 2026 11:48 AM

हाल ही में जय भानुशाली से तलाक के बाद माही विज (Mahhi vij) अपने एक दोस्त नदीम कुरैशी उर्फ़ नदीम नदाज़ (Nadim Nadz) को लेकर चर्चा में है. नदीम ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. लेकिन एक विश पोस्ट बेहद वायरल रही वो है मॉडल और टीवी एक्ट्रेस माही विज ने जिन्होंने नदीम पर अपना पूरा प्यार ही बरसा दिया. उनकी पोस्ट इतनी इमोशनल थी कि लोगों को अब लग रहा है की माही तलाक के बाद अपनी जिंदगी जल्द से जल्द मूव ऑन होना चाहती है. कुछ लोगों ने उसे नए प्यार के तौर पर भी देखा. अब नेटिजन्स नदीम के बारें में सबकुछ जानना चाहते है आखिर वह हैं कौन?.

नदीम कुरैशी सलमान खान के बचपन के दोस्त हैं और सालों से उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बने हुए हैं. यह दोस्ती न सिर्फ पर्सनल है, बल्कि प्रोफेशनल भी है. नदीम खान फैमिली के हर बड़े इवेंट में शामिल रहते हैं चाहे वो फैमिली वेडिंग हो या सलमान का 60वां बर्थडे सेलिब्रेशन. पिछले सालों में भी नदीम सलमान के साथ कई फैमिली फंक्शन्स में नजर आए. सलमान ने उनके बर्थडे पर इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे नदाज़ मेरे भाई-बचपन के दोस्त और मेरे सबसे करीबी.'

SK TV के फाउंडर

वह सलमान की टीवी प्रोडक्शन कंपनी SK TV के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर हैं, जहां 'द कपिल शर्मा शो' जैसे सुपरहिट प्रोग्राम बनते हैं. नदीम को 'द कपिल शर्मा शो' का CEO भी कहा जाता है. सलमान ने कई बार उन्हें 'मेरा सबसे करीबी, सबसे लंबा दोस्त' और 'भाई' कहकर सम्मान दिया है. 2023 में जब सलमान खान द कपिल शर्मा शो में पहुंचे, तो उन्होंने अपने बेहद करीबी दोस्त नदीम को लेकर एक दिलचस्प और मज़ेदार खुलासा किया. सलमान ने बताया कि नदीम उनके उन दोस्तों में शामिल हैं जो उनकी ज़िंदगी के लगभग सारे राज़ जानते हैं. सलमान ने एक बार मजाक में बताया था कि नदीम अनवांटेड मीटिंग्स से बचाने के लिए लोगों को कहते हैं, 'भाई का मूड खराब है!' सलमान ने 'द कपिल शर्मा शो' पर नदीम की नकल भी उतारी थी, जो फैंस को बहुत पसंद आई थी.

पोस्ट से उठा सवाल

दरसअल नादिम का सुरर्खियों में आने की वजह सिर्फ इस समय माही है. एक्ट्रेस जो नादिम को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती है उन्होंने अपनी पोस्ट से लोगों के बीच सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ये रिश्ता दोस्ती तक सिमित है या उससे भी ज्यादा कुछ. माही विज, 'हैप्पी बर्थडे हो उस शख्स को, जिसे मैंने संयोग से नहीं, बल्कि दिल से चुना है. तुम वो इंसान हो जो मेरी बात तब भी सुनता है, जब मैं कुछ बोलती नहीं. तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, क्योंकि तुम चाहते हो, मजबूरी से नहीं. तुम सिर्फ मेरा सबसे अच्छा दोस्त नहीं, तुम मेरा सहारा, मेरी ताकत, मेरा घर और मेरा परिवार हो.'

'तुम मेरा परिवार हो'

माही ने आगे लिखा, 'हम कभी गुस्सा होते हैं, लड़ते भी हैं, कई दिनों तक बात नहीं करते, लेकिन चुप्पी चाहे कितनी भी लंबी हो, वो हमेशा एक ही जगह खत्म होती है हमारे बीच क्योंकि नदीम और माही एक हैं. हमारी आत्माएं इतनी गहराई से जुड़ी हैं कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आखिर में माही ने लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम... आज और हमेशा.' माही ने यह भी कहा कि नदीम उनके सबसे मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे. जब वो कमजोर होती हैं, तो नदीम उनका हाथ थाम लेते हैं. वो उन्हें ऐसे प्यार देते हैं कि उनकी टूटी हुई जगहें भी ठीक हो जाती हैं.

salman khan
अगला लेख