Begin typing your search...

कौन है Nadim Nadz? जिनके प्यार में पड़ी Mahhi Vij, रखते हैं सुपरस्टार सलमान खान से खास कनेक्शन

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जय भानुशाली से तलाक के बाद माही ने अपने दोस्त नदीम नादज़ के लिए एक बेहद इमोशनल और रोमांटिक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. माही ने नदीम को अपना सहारा, ताकत और परिवार बताया. वहीं, 5 करोड़ अलिमनी की अफवाहों पर भी उन्होंने साफ जवाब दिया. माही और जय ने बच्चों की परवरिश साथ करने का वादा किया है.

कौन है Nadim Nadz? जिनके प्यार में पड़ी Mahhi Vij, रखते हैं सुपरस्टार सलमान खान से खास कनेक्शन
X
( Image Source:  Instagram: mahhivij )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Jan 2026 12:03 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पति जय भानुशाली से अलग होने का ऐलान किया था, और अब तलाक के बाद उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आता दिख रहा है. माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही इमोशनल और रोमांटिक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने अच्छे दोस्त नदीम (नदीम नादज़) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इस पोस्ट से साफ लग रहा है कि माही अब नदीम के साथ गहरे प्यार और आत्मीय जुड़ाव में हैं.

तलाक के ऐलान के ठीक कुछ दिनों बाद माही ने इंस्टाग्राम पर नदीम के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसमें वो उन्हें जन्मदिन का केक खिला रही हैं. कैप्शन में माही ने बहुत गहरे और इमोशनल शब्द लिखे हैं, 'हैप्पी बर्थडे हो उस शख्स को, जिसे मैंने संयोग से नहीं, बल्कि दिल से चुना है. तुम वो इंसान हो जो मेरी बात तब भी सुनता है, जब मैं कुछ बोलती नहीं. तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, क्योंकि तुम चाहते हो, मजबूरी से नहीं. तुम सिर्फ मेरा सबसे अच्छा दोस्त नहीं, तुम मेरा सहारा, मेरी ताकत, मेरा घर और मेरा परिवार हो.'

'तुम मेरा प्यार हो हमेशा से'

माही ने आगे लिखा, 'हम कभी गुस्सा होते हैं, लड़ते भी हैं, कई दिनों तक बात नहीं करते, लेकिन चुप्पी चाहे कितनी भी लंबी हो, वो हमेशा एक ही जगह खत्म होती है हमारे बीच क्योंकि नदीम और माही एक हैं. हमारी आत्माएं इतनी गहराई से जुड़ी हैं कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आखिर में माही ने लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम... आज और हमेशा.' माही ने यह भी कहा कि नदीम उनके सबसे मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे. जब वो कमजोर होती हैं, तो नदीम उनका हाथ थाम लेते हैं. वो उन्हें ऐसे प्यार देते हैं कि उनकी टूटी हुई जगहें भी ठीक हो जाती हैं.'

नदीम कौन हैं?

नदीम नादज़ सलमान खान के बहुत पुराने और करीबी दोस्त हैं. वो सलमान खान के टीवी प्रोडक्शन हाउस सलमान खान टेलीविजन (SK TV) से जुड़े हुए हैं. सलमान ने पहले नदीम को उनके जन्मदिन पर खास मैसेज भेजा था और उन्हें 'मेरा सबसे पुराना और प्यारा दोस्त' कहा था. माही की बेटी तारा भी नदीम के बहुत करीब है, और पहले भी माही ने उन्हें तारा का 'अब्बा' जैसा बताया था. तलाक के बाद माही विज की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इसे पढ़कर इमोशनल हो रहे हैं और कह रहे हैं कि जिंदगी में मुश्किल वक्त के बाद भी प्यार फिर से मिल सकता है. माही अब एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ रही हैं, और उनकी यह कहानी दिल को छू गई है.

तोड़ी 14 साल की शादी

माही विज और जय भानुशाली ने 4 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर करके बताया कि वे अब अलग-अलग रास्ते चुन रहे हैं. दोनों की शादी को करीब 14-15 साल हो चुके थे. उन्होंने साफ कहा कि इस फैसले में कोई विलेन नहीं है, कोई नेगेटिविटी नहीं है, और वे शांति से यह कदम उठा रहे हैं. दोनों के तीन बच्चे हैं:दो गोद लिए हुए बच्चे- राजवीर (बेटा) और खुशी (बेटी), जिन्हें उन्होंने 2017 में गोद लिया था. अपनी बेटी तारा, जो 2019 में पैदा हुई थी. माही और जय ने वादा किया है कि वे बच्चों के लिए हमेशा अच्छे माता-पिता बने रहेंगे, साथ मिलकर उनकी परवरिश करेंगे और एक-दूसरे का साथ देंगे, भले ही अब वे पति-पत्नी न रहें.

एलिमनी अफवाहों पर माही का जवाब

तलाक के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि माही ने जय से 5 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता (अलिमनी) लिया है. इस खबर पर माही ने अपने व्लॉग में सफाई दी. उन्होंने कहा, 'लोग अधूरी जानकारी पर बिना सोचे-समझे रिएक्ट कर रहे हैं. पुराने वीडियो निकालकर लाइक्स-कमेंट्स के चक्कर में गलत बातें फैला रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है कि बच्चे सड़क पर आ गए हैं या अनाथ हो गए हैं. हमने बहुत सम्मान से यह फैसला लिया है, और मुझे यकीन है कि मेरे बच्चे मुझ पर और उनके पापा पर गर्व करेंगे.'

bollywood
अगला लेख