हम हमेशा दोस्त रहेंगे! Mahhi Vij और Jay Bhanushali ने तोड़ी 14 साल की शादी, काफी समय से रह थे अलग
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने एक जॉइंट बयान जारी कर स्पष्ट किया कि यह फैसला सम्मान, समझ और शांति के आधार पर लिया गया है.
Mahhi Vijay-Jay Bhanushali Separation : टीवी कपल जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है. दोनों ने मिलकर एक जॉइंट बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस अलगाव के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने साफ कहा है कि यह फैसला आपसी समझदारी और सम्मान से लिया गया है. इसमें किसी तरह की कोई लड़ाई, निगेटिविटी या एक-दूसरे पर आरोप लगाने की बात नहीं है. दोनों ने जोर देकर कहा कि वे आगे भी एक-दूसरे का पूरा साथ देंगे और अच्छे दोस्त बने रहेंगे.
उन्होंने अपने बयान में बताया कि शांति, प्यार, दया, इंसानियत और पर्सनल ग्रोथ जैसे वैल्यूज हमेशा से उनकी लाइफ के महत्वपूर्ण हिस्से रहे हैं. ये चीजें ही उनके हर फैसले को निर्देशित करती आई हैं. अब जब वे जीवन में अलग-अलग रास्तों पर चलने का फैसला ले रहे हैं. दोनों ने लिखा, 'आज, हम ज़िंदगी नाम के सफ़र पर अलग होने का फ़ैसला करते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते हैं. शांति, तरक्की, दया और इंसानियत हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं. अपने बच्चों तारा, खुशी, राजवीर की खातिर, हम सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बनने और उनके लिए जो भी सही हो, वह करने का वादा करते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ड्रामा नहीं शांति चाहिए
उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि हम अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं, लेकिन इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और इस फैसले से कोई नेगेटिविटी जुड़ी नहीं है. कोई भी नतीजा निकालने से पहले, कृपया जान लें कि हम ड्रामा के बजाय शांति और सबसे ऊपर समझदारी चुनते हैं. हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का साथ देंगे और दोस्त बने रहेंगे, जैसे हम हमेशा से रहे हैं. आपसी सम्मान के साथ, हम आगे बढ़ते हुए आपसे सम्मान, प्यार और दया की उम्मीद करते हैं. माही विज और जय भानुशाली.' जय और माही के तीन प्यारे बच्चे हैं – तारा, खुशी और राजवीर. दोनों ने स्पष्ट किया कि उनके बच्चे हमेशा से उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं और आगे भी रहेंगे.
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
जय भानुशाली और माही विज की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और फिल्मी कहानियों में से एक है. दोनों की मुलाकात साल 2008-2009 के आसपास एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. उस समय ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन जय को माही की सादगी और खूबसूरती पर फौरन प्यार हो गया. इसे लव एट फर्स्ट साइट कहा जा सकता है, लेकिन असल में बात आगे नहीं बढ़ी. फिर किस्मत ने उन्हें एक साल बाद फिर मिलाया. इस बार दोनों अपने-अपने दोस्तों के साथ एक क्लब में थे. यहां दोनों की अच्छी बातचीत हुई और वे जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए. जय हमेशा से सीरियस रिलेशनशिप में विश्वास रखते थे उनका मानना था कि रिलेशनशिप सिर्फ शादी के लिए होना चाहिए. माही उनकी पहली गर्लफ्रेंड थी दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई. डेटिंग शुरू होने के सिर्फ तीन महीने बाद ही जय को पता चल गया कि माही ही उनकी जिंदगी की पार्टनर हैं. नए साल शाम यानी 31 दिसंबर 2009 को जय ने माही को प्रपोज कर दिया. माही ने हां कह दिया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
लोगों को लगा था मजाक
शादी उन्होंने सीक्रेट तरीके से की 11 नवंबर 2011 को सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई. इसे इतना सीक्रेट रखा गया कि बाहर वालों को पता ही नहीं चला. बाद में जब माही मंगलसूत्र पहने पब्लिक में नजर आईं, तब खबर बाहर आई. जय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सभी को इनवाइट किया था, लेकिन लोग नहीं आए क्योंकि उन्हें लगता था कि जय मजाक कर रहे हैं या वे कैसानोवा टाइप हैं. बाद में साल 2014 में दोनों ने लास वेगास में एक खूबसूरत चर्च वेडिंग भी की, जो बहुत रोमांटिक थी. शादी के बाद दोनों की जिंदगी खुशी-खुशी चलती रही. उन्होंने अपने केयरटेकर के बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया और उन्हें अपने बच्चे की तरह पाला. साल 2019 में उनकी बायोलॉजिकल बेटी तारा का जन्म हुआ.





