30 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर Dhurandhar का तूफान, 800 करोड़ में शामिल होने वाली है Ranveer Singh की फिल्म
रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के 30 दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म का क्रेज बरकरार है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 30वें दिन 11.75 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन 759.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने लगातार 28 दिनों तक 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया. अब दर्शकों को इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का बेसब्री से इंतजार है.
Dhurandhar Boxoffice Day 30 : रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर सचमुच रुकने का नाम नहीं ले रही है. थिएटर्स में रिलीज हुए पूरे 30 दिन बीत चुके हैं, लेकिन दर्शकों का क्रेज आज भी पहले दिन जैसा ही बना हुआ है. यह फिल्म इतनी शानदार तरीके से चल रही है कि हर कोई हैरान है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच दिया है.
रणवीर सिंह ने अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन सीन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया है. वे इतने शानदार लग रहे हैं कि लोग बार-बार थिएटर जा रहे हैं। फिल्म की कहानी, एक्शन और सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन है कि कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर भारत में इस फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन कर लिया है चलिए आपको बताते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
30वें दिन का कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने अपने 30वें दिन भी कमाल कर दिखाया. पांचवें शनिवार को फिल्म ने लगभग 11.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इससे फिल्म का कुल नेट कलेक्शन भारत में अब 759.50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. यह आंकड़ा सचमुच हैरान करने वाला है. इस फिल्म ने लगातार 28 दिनों तक हर दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने का एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. इतना लंबा डबल डिजिट कलेक्शन किसी हिंदी फिल्म ने पहले कभी नहीं किया. हालांकि 29वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार को कमाई थोड़ी कम होकर 8.75 करोड़ रुपये पर आ गई थी. ऐसा पहली बार हुआ कि डबल डिजिट का सिलसिला टूटा. लेकिन जैसे ही वीकेंड शुरू हुआ, फिल्म फिर से जोरदार तरीके से वापस आ गई और डबल डिजिट में कमाई करने लगी. यह दिखाता है कि दर्शकों का प्यार कम नहीं हुआ है.
'धुरंधर' आगे टिक नहीं पाई 'इक्कीस'
दिलचस्प बात यह है कि इसी हफ्ते नई फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हुई है, जिसमें अगस्त्य नंदा और दिवगंत स्टार धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में हैं. यह एक वॉरड्रामा फिल्म है और नए साल पर रिलीज हुई. लेकिन 'धुरंधर' की रफ्तार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. 'धुरंधर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और नई फिल्मों को पीछे छोड़ रही है. अब अगर 'धुरंधर' के हफ्ते दर हफ्ते कलेक्शन की बात करें तो यह और भी रोचक है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में तो कमाल हो गया, 253.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन, तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते तक 110.14 करोड़ रुपये का बिजनेस. इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म हर हफ्ते दर्शकों को थिएटर खींच रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षये खन्ना, आर. माधवन, राकेश बेदी जैसे दिग्गज कलाकार हैं. कहानी एक भारतीय जासूस की है, जो पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में बलोच गैंग के अंदर घुसपैठ करता है. रणवीर सिंह ने हमजा अली मजारी उर्फ जसकीरत सिंह रंगी का रोल निभाया है, जबकि अक्षये खन्ना गैंग लीडर रहमान डकैत के किरदार में हैं. एक्शन, सस्पेंस और इमोशंस का ऐसा मिश्रण है कि दर्शक फिल्म से जुड़ जाते हैं.





