मुझे उस आदमी ने प्राइवेट पार्ट दिखाया! Parvathy Thiruvothu ने झेली हैरासमेंट, पॉडकास्ट में छलका दर्द
साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने हाल ही में 'द मेल फेमिनिस्ट' पॉडकास्ट में अपने बचपन के दर्दनाक अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि छोटी उम्र से ही उन्हें छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिसने उनके मन और शरीर पर गहरा असर डाला.
साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु (Parvathy Thiruvoth) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने बचपन की बहुत दर्दनाक और परेशान करने वाली यादों को शेयर किया है. उन्होंने 'द मेल फेमिनिस्ट' पॉडकास्ट में खुलकर बताया कि कैसे छोटी उम्र से ही उन्हें अनजान लोगों द्वारा छेड़छाड़ और हैरासमेंट का सामना करना पड़ा. ये घटनाएं इतनी बुरी थीं कि उन्होंने उन्हें लंबे समय तक डराया और परेशान किया. पार्वती ने कहा कि कोई भी बच्चा ऐसी यादों के साथ बड़ा नहीं होना चाहिए.
पार्वती ने बताया कि बचपन में कई बार उनके साथ गलत हरकतें हुईं. कभी ऑटो में बैठते वक्त किसी ने चुटकी काट दी, तो कभी रेलवे स्टेशन पर मां को छोड़कर पापा के साथ वापस जा रही थीं, तभी किसी अजनबी ने उनके सीने पर जोर से हाथ मार दिया और भाग गया. ये सिर्फ छूना नहीं था, बल्कि इतना जोरदार मारा गया कि वो दर्द से कराह उठी थीं. वो उस समय बहुत छोटी बच्ची थीं और उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है, लेकिन दर्द और डर उन्हें अच्छे से याद है.
प्राइवेट पार्ट तक दिखाया
उन्होंने ये भी शेयर किया कि कई बार उन्हें सड़क पर चलते हुए पुरुषों ने अपनी प्राइवेट पार्ट दिखाकर परेशान किया. उस उम्र में वो ये समझ नहीं पाती थीं कि ये कितना गलत और खतरनाक है, लेकिन बाद में जाकर एहसास हुआ कि इन घटनाओं ने उनके शरीर और मन पर गहरा असर डाला है. पार्वती ने बहुत इमोशनल होकर कहा, 'हम पैदा होते हैं, और फिर हमारा शोषण शुरू हो जाता है.' ये बात सुनकर दिल दुखता है कि छोटी बच्चियों को इतनी जल्दी ऐसी दुनिया का सामना करना पड़ता है.
मां ने सावधान रहना सिखाया
इन सब अनुभवों के कारण उनकी मां ने उन्हें बाहर की दुनिया के लिए बहुत सावधान रहना सिखाया. मां बताती थीं कि सड़क पर कैसे चलना है, विंडो शॉपिंग न करें, हमेशा पुरुषों के हाथों पर नजर रखें, और सतर्क रहें. पार्वती ने कहा कि सोचिए, एक मां को अपनी बेटी को ऐसी बातें सिखानी पड़ें, तो कितना दुख होता होगा. ये सब सुनकर समझ आता है कि महिलाओं की सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती है.
एक्ट्रेस का करियर
प्रोफेशनल बात करें तो पार्वती का करियर बहुत शानदार रहा है. उन्होंने मलयालम, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं- 'टेक ऑफ', 'उयिरे', 'करीब करीब सिंगल', 'चार्ली', 'मरियन' और 'बैंगलोर डेज'. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है और हमेशा मजबूत किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. अभी वे एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है 'द स्टॉर्म' (या 'Storm'). ये सीरीज ऋतिक रोशन के प्रोडक्शन हाउस HRX Films के तहत बन रही है और Prime Video पर रिलीज होगी. इसे अजीतपाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक थ्रिलर सीरीज है, जो मुंबई की बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसमें अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रामा शर्मा और सबा आजाद जैसी अन्य एक्टर्स भी हैं. पार्वती के करियर का एक नया और बड़ा प्रोजेक्ट है.





