Kareena Kapoor ने कंफर्म की Crew 2, फिल्म से आउट हुई Tabu और Kriti Sanon!
करीना कपूर खान फिलहाल अपने करियर के एक बेहद मज़बूत दौर में हैं। एक तरफ वह कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 'क्रू 2' में अपनी चमक दिखाने वाली हैं, तो दूसरी तरफ गंभीर और सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म 'दायरा' में दर्शकों को नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं. दर्शकों के लिए आने वाले साल करीना के नाम रहने वाले हैं.;
साल 2024 में रिलीज़ हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'क्रू' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की तिकड़ी वाली इस फिल्म ने न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की, बल्कि लोगों ने इसके मज़ेदार डायलॉग्स, रोमांच और नई तरह की कहानी की भी जमकर तारीफ की. फिल्म में तीन एयर होस्टेस के किरदार थे, जो सोने की तस्करी के चक्कर में उलझ जाती हैं और फिर शुरू होता है मज़ेदार घटनाओं का सिलसिला. अब खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल यानी 'क्रू 2' पक्का हो गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टीम इस पर काम शुरू कर चुकी है और दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प कहानी लाने की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने खुद कन्फर्म किया है कि वह 'क्रू 2' का हिस्सा होंगी. इस बार भी वह एयर होस्टेस की भूमिका निभाते हुए फिल्म की कहानी में मज़ेदार मोड़ लाने वाली हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह पूरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही अंतिम फैसला लेंगी. सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने कई नए आइडियाज़ पर चर्चा की और आखिरकार एक ऐसी कहानी पर सहमति बनी, जो पहले भाग की तरह ही दर्शकों को खूब पसंद आएगी। पूरी टीम इस फिल्म को एक फ्रैंचाइज़ी बनाने को लेकर बेहद एक्सइटेड है.
IMDB
क्या तब्बू और कृति सेनन भी लौटेंगी?
फैंस की बड़ी जिज्ञासा यही है कि क्या 'क्रू 2' में तब्बू और कृति सेनन भी नज़र आएंगी. फिलहाल उनकी तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है. खबर यह भी है कि अगर वे दोनों इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनतीं, तो मेकर्स नए चेहरों को कास्ट करेंगे. अभी तक योजना यही है कि 'क्रू 2' को भी तीन लीड एक्ट्रेस के साथ ही बनाया जाएगा, लेकिन किन कलाकारों को चुना जाएगा, यह अभी तक सीक्रेट रखा गया है.
करीना का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट – 'दायरा'
'क्रू 2' के साथ-साथ करीना कपूर खान एक और दमदार फिल्म 'दायरा' में भी काम कर रही हैं. यह फिल्म आज के समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों को सामने लाने का प्रयास करेगी. इसे एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें अपराध, सज़ा और न्याय जैसे बड़े सवालों को गहराई से दिखाया जाएगा. 'दायरा' का निर्देशन मेघना गुलज़ार कर रही हैं. इससे पहले मेघना ने 'सैम बहादुर' (2023) बनाई थी, जिसे काफी सराहा गया था. इस बार भी मेघना ने यश और सीमा के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी लिखी है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म में करीना कपूर खान और मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे.