Emmy Awards 2025 : 'अमर सिंह चमकीला' के लिए Diljit Dosanjh को एमी अवॉर्ड्स 2025 में मिला नॉमिनेशन
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में दिलजीत ने पंजाब के मशहूर और विवादित लोक गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी पत्नी अमरजोत कौर का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया.

पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक सफल एक्टर भी हैं. उनकी आवाज़ का जादू पूरी दुनिया में छाया हुआ है और उनकी एक्टिंग ने लाखों दिलों को जीत लिया है. चाहे पंजाबी सिनेमा हो या बॉलीवुड, दिलजीत ने हर बार अपने किरदारों से दर्शकों को प्रभावित किया है. दिलजीत पहले भी कई बार भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन कर चुके हैं. बड़े-बड़े ग्लोबल इवेंट्स और स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस ने देश को गर्व महसूस कराया है.
अब एक बार फिर उन्होंने देशवासियों का सिर ऊँचा कर दिया है. इस बार उन्हें दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 (International Emmy Awards 2025) में नॉमिनेट किया गया है. दिलजीत को 'बेस्ट परफॉरमेंस बाय एन एक्टर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ये अचीवमेंट उन्हें उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में शानदार एक्टिंग के लिए मिली है.
अमर सिंह चमकीला की कहानी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में दिलजीत ने पंजाब के मशहूर और विवादित लोक गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी पत्नी अमरजोत कौर का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया. फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने किया था, जो जब वी मेट और तमाशा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. कहानी असल जिंदगी पर आधारित थी और इसमें चमकीला और उनकी पत्नी की लोकप्रियता, विवादों से घिरी जिंदगी और रहस्यमयी हत्या को दिखाया गया.
कौन थे चमकीला सिंह?
अमर सिंह चमकीला, जिनका असली नाम धन्नी राम था, पंजाबी संगीत जगत के एक ऐसे सितारे थे जिनकी आवाज और गाने पंजाब की मिट्टी की सच्ची कहानी बयां करते थे. वे 'पंजाब का एल्विस' कहलाते थे, क्योंकि उनकी ऊंची आवाज, तेज रिदम और तुम्बी की धुन ने लाखों दिलों पर राज किया. लेकिन उनकी जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी. गरीबी से उठकर स्टारडम तक का सफर, विवादास्पद गाने, प्यार और एक रहस्यमयी अंत. 8 मार्च 1988 को चमकीला की जिंदगी का सबसे दर्दनाक अध्याय लिखा गया. जब पंजाब के महसमपुर गांव में कुछ बाइकसवारों ने चमकीला और अमरजोत की हत्या कर दी. जिसे आज तक कोई सुलझा नहीं पाया.
दर्शकों और क्रिटिक्स की पसंदीदा
फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ दिलजीत की एक्टिंग को मिली. उन्होंने चमकीला का किरदार इतनी सच्चाई और गहराई से निभाया कि दर्शक असली चमकीला की जिंदगी से जुड़ गए. उनकी अदाकारी देखकर हर किसी ने कहा कि इस रोल के लिए उनसे बेहतर कोई दूसरा एक्टर नहीं हो सकता था. परिणीति चोपड़ा की परफॉर्मेंस को भी दर्शकों ने खूब पसंद आई. यह दिलजीत और परिणीति की पहली फिल्म थी और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई. जैसे ही एमी नॉमिनेशन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर दिलजीत के फैंस खुशी से झूम उठे.