OG एक्स रिव्यू : Pawan Kalyan का 'स्क्रीन-फाड़ू' एक्शन, फिल्म 100 करोड़ के करीब; Emraan Hashmi का साउथ में धमाकेदार डेब्यू
पवन का स्वैग और एक्शन सीक्वेंस थिएटर्स में तालियां बटोर रहे हैं. इमरान का नेगेटिव रोल कमबैक जैसा लग रहा है. थमन एस (Thaman S) का म्यूजिक और ग्रैंड विजुअल्स की तारीफ हो रही है. क्लाइमैक्स तक सस्पेंस बरकरार रहता है.

पवन कल्याण, इमरान हाश्मी और प्रियंका मोहन स्टारर 'ओजी' फाइनली रिलीज हो गई. जिसका निर्देशन सुजीत ने किया है, यह फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले D. V. V. Danayya द्वारा प्रोड्यूस्ड है. फिल्म 25 सितंबर 2025 को ग्लोबली रिलीज हुई है. लेकिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रीमियर शो 24 सितंबर को ही हो गया था. यह पवन कल्याण की इस साल की दूसरी रिलीज है, जिसमें इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू है.
अब बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो, बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी के तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार डेब्यू के साथ, पवन कल्याण की ओजी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनने की राह पर है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, बुधवार शाम 7 बजे तक फिल्म ने ग्लोबल एडवांस बुकिंग में 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस शानदार कलेक्शन में विदेशी बाजार से 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (31+ करोड़ रुपये) और घरेलू बाजार से 60+ करोड़ रुपये का योगदान है.
फिल्म की कास्ट
पवन कल्याण लीड रोल में जो एक गैंगस्टर ओजस गंभीरा के किरदार में. वहीं इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कहानी को नया मोड़ देता है. माना जा सकता है कि इमरान बतौर विलेन स्क्रीन पर उनकी दूसरी अपीरियंस है. इससे पहले वह 'टाइगर 3' में सलमान खान के ऑपोज़िट विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे. इनके अलावा प्रियंका मोहन, अर्जुन दास श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज नजर आ रहे हैं.
फिल्म का एक्स रिव्यू
हालांकि एक्स रिव्यू के मुताबिक फैंस को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. एक यूजर ने कहा, 'कल रात #OG के प्रीमियर शो का भरपूर आनंद लिया... एक बेहद स्टाइलिश पावर स्टार @PawanKalyan garu, ज़बरदस्त एक्शन एपिसोड, रोमांचक संगीत, और कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन.... @Sujeethsign को बधाई।।।@DVVMovies @MusicThaman और #OG की पूरी टीम को इस सफलता के लिए.'
दूसरे ने कहा- #OG के लिए प्रमोशन और पागलपन बहुत पसंद आया! मेरे अन्ना, पावर स्टार @PawanKalyan को शुभकामनाएं. garu और पूरी टीम को एक मेगा ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं. मुझे 200% यकीन है कि यह सिनेमाघरों में धूम मचा देगी... इस गुस्से और दहाड़ को देखने और पावर स्टार का जश्न मनाने के लिए बेताब हूं.'
वहीं इमरान हाश्मी के लिए साउथ में जमकर दीवानगी देखी गई. एक फैन ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए कहा, 'तूफ़ान आ गया है ओमी @emraanhashmi कल सिनेमाघरों में....'द ओजी'. ट्रेंड का सबसे बेहतरीन वीडियो #TheyCallHimOG.'
क्लाइमैक्स तक सस्पेंस बरकरार
पवन का स्वैग और एक्शन सीक्वेंस थिएटर्स में तालियां बटोर रहे हैं. इमरान का नेगेटिव रोल कमबैक जैसा लग रहा है. थमन एस (Thaman S) का म्यूजिक और ग्रैंड विजुअल्स की तारीफ हो रही है. क्लाइमैक्स तक सस्पेंस बरकरार रहता है. वहीं हिंदी डब्ड वर्जन की डबिंग कमजोर बताई जा रही है, जिससे कुछ दर्शक निराश हैं. कुछ रिव्यू में स्टोरी को प्रेडिक्टेबल कहा गया है. ओवरऑल रेटिंग में शुरुआती रिव्यू में 3.5-4/5 स्टार्स मिल रहे हैं. फैंस इसे 'पावर-पैक्ड एंटरटेनर' बता रहे हैं.
क्या है फिल्म में
फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड है, पवन कल्याण का किरदार, जो एक दशक तक गायब रहने के बाद लौटता है, राइवल क्राइम लॉर्ड्स से बदला लेने की कोशिश करता है. यह एक मास थ्रिलर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रिवेंज का तड़का है.