काश मैं उन्हें आखिरी बार देख पाती....Dharmendra के लिए छलका Hema Malini का दर्द, ये बहुत बड़ा दुख है

धर्मेंद्र के करीबी ने शेयर किया है कि कैसे वह हेमा मालिनी से मिले और उन्होंने शेयर किया कि धर्मेंद्र के आखिरी दिन कितने दुखद थे. उन्होंने यह भी शेयर किया कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र से आखिरी पलो में मिल नहीं सकी. लेकिन वह हम सबके दिलों में हमेशा में जिंदा रहेंगे.;

( Image Source:  Instagram : dharmendra.hemamalini )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

24 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के सबसे प्यारे और महान सुपरस्टार धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गए. उस समय उनकी उम्र 89 साल थी और वे अपने 90वें जन्मदिन (13 दिसंबर) से सिर्फ कुछ दिन दूर थे. मुंबई के अपने घर में उम्र से जुड़ी बीमारियों की वजह से उनका निधन हो गया. उनके जाने से लाखों फैंस का दिल टूट गया और पूरा परिवार गहरे सदमे में है. फिल्म मेकर हमाद अल रियामी, जो धर्मेंद्र के बहुत करीबी थे, ने अब हेमा मालिनी से अपनी मुलाकात की पूरी बात सोशल मीडिया पर शेयर की है.

यह मुलाकात धर्मेंद्र के निधन के ठीक तीन दिन बाद हुई थी. हमाद बताते हैं कि 30 सितंबर को वे आखिरी बार धर्मेंद्र से उनके जुहू वाले घर पर मिले थे. उसके कुछ ही दिन बाद धर्मेंद्र नहीं रहे.  निधन के तीसरे दिन हमाद हेमा मालिनी से मिलने गए. यह उनकी हेमा से पहली आमने-सामने मुलाकात थी.

काश मैं उनसे मिल पाती 

वे लिखते हैं, 'जब मैं उनके सामने बैठा तो उनके चेहरे पर गहरा दुख साफ दिख रहा था, भले ही वे उसे छिपाने की पूरी कोशिश कर रही थी. वे बहुत हिम्मत से अपने आंसू रोक रही थी. हेमा जी ने उदास और मजाकिया लहजे में कहा, 'काश उस दिन मैं भी खेत पर होती जब दो महीने पहले मैं और धर्म अंतिम बार साथ गए थे… शायद मैं उन्हें वहां फिर से देख पाती.' फिर वे इमोशनल होकर बोलीं, 'मैं हमेशा धर्म से कहती थी कि अपनी खूबसूरत कविताएं और शायरी क्यों नहीं छपवाते? वे हर बार हंसकर टाल देते थे कि अभी नहीं, पहले कुछ और कविताएं पूरी कर लूं लेकिन अब समय नहीं रुका…अब तो अजनबी लोग आकर उनकी कविताओं पर किताबें लिखेंगे, जबकि उन्होंने खुद कभी अपनी रचनाएं दुनिया के सामने नहीं लाईं.' 

उन्हें आखिरी बार नहीं देख पाई 

हेमा जी ने बहुत दुख के साथ कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस इस बात का है कि फैंस को धर्मेंद्र जी को अंतिम बार देखने का मौका नहीं मिल पाया. लेकिन फिर वे रुक कर बोलीं, 'धर्म कभी जिंदगी में कमजोर या बीमार दिखना नहीं चाहते थे. अपना दर्द वे सबसे करीबी लोगों से भी छिपाते थे. अंतिम फैसला परिवार का होता है लेकिन सच कहूं हमाद, जो हुआ वह रहमत थी… क्योंकि उनके आखिरी दिन बहुत तकलीफ भरे थे. हम लोग भी उन्हें उस हालत में देखकर बर्दाश्त नहीं कर पाते. भगवान ने उन्हें उस दर्द से मुक्ति दे दी.' यह सुनकर हमाद बहुत देर तक चुप रहे. उन्होंने हेमा जी के आंसू पोंछे और कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, धर्म पाजी के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा. वे मेरे हीरो हमेशा रहेंगे.' 

वह हमेशा दिल में रहेंगे 

जाते-जाते हमाद ने शरमाते हुए हेमा जी से एक फोटो की गुजारिश की. हेमा जी ने तुरंत हंसकर हां कह दिया, बिल्कुल वैसे ही जैसे धर्मेंद्र जी हमेशा मेहमानों का स्वागत करते थे दिल से, मुस्कान के साथ और भरपूर प्यार से. हमाद ने अंत में लिखा, 'मेरे जीवन के सबसे बड़े हीरो, मेरे प्यार, महान सुपरस्टार धर्मेंद्र … आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.' 

Similar News