Begin typing your search...

मैं इंतजार करती रही मुझे मिलने नहीं दिया....अस्पताल स्टाफ ने Mumtaz को Dharmendra से मिलने पर रोका था

दिवगंत स्टार धर्मेंद्र की को-स्टार मुमताज़ ने शेयर किया कि जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे तब वह उनसे मिलने पहुंची थी. लेकिन अस्पताल ने स्टाफ ने उन्हें उनसे आखिरी बार मिलने नहीं दिया। दिग्गज स्टार को अपने को-एक्टर से न मिल पाने का दुख अब तक परेशान कर रहा है और उनका कहना है कि काश एक बार वह उनका चेहरा देख पाती.

मैं इंतजार करती रही मुझे मिलने नहीं दिया....अस्पताल स्टाफ ने Mumtaz को Dharmendra से मिलने पर रोका था
X
( Image Source:  Instagram : mumtaztheactress )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Nov 2025 12:24 PM IST

1973 में आई फिल्मों 'झील के उस पार' और 'लोफर' में धर्मेंद्र के साथ काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस मुमताज़ ने हाल ही में अपने प्यारे दोस्त और को-स्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए बहुत इमोशनल बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि दोनों का रिश्ता कितना प्यारा और गहरा था, धर्मेंद्र कितने काइंड और नेक इंसान थे, और यह दर्द कि वह उन्हें आखिरी बार भी नहीं देख पाईं. मुमताज़ ने बताया कि जब धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सांस लेने में बहुत तकलीफ थी, तो वह उनसे मिलने पहुंच गई थी. उन्हें उम्मीद थी कि थोड़ी देर के लिए ही सही, अपने पुराने दोस्त के साथ कुछ पल बिता लेंगी. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही स्टाफ ने बताया कि धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर हैं और किसी को भी उनसे मिलने की इजाज़त नहीं है.

उन्होंने ईटाइम्स से कहा, 'मैं उनसे मिलने गई थी, लेकिन मुझे बताया गया कि वह वेंटिलेटर पर हैं और कोई नहीं मिल सकता. मैं वहां करीब आधा घंटा बैठी रही, बार-बार सोचती रही कि शायद मुझे अंदर जाने दिया जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. आखिर में बिना उनसे मिले ही मुझे लौटना पड़ा.' उस दिन का दुख आज भी उनके साथ है वह बार-बार अफसोस करती हैं कि वह अंतिम बार भी अपने दोस्त का चेहरा नहीं देख पाईं.

2021 में हुई आखिरी मुलाकात

मुमताज़ ने बताया कि आखिरी बार वह धर्मेंद्र से 2021 में उनके घर पर मिली थी. वह मुलाकात बहुत खुशी भरी और यादगार थी. उन्होंने कहा, 'आखिरी बार मैं 2021 में उनके घर गई थी. बहुत अच्छा लगा था उसके बाद हम कभी नहीं मिले.' उनकी आवाज़ में खुशी के साथ-साथ गहरा दुख भी साफ सुनाई देता है, क्योंकि अब उन्हें पता है कि वही उनकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात थी.

हेमा मालिनी और परिवार के लिए संवेदना

मुमताज़ ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और पूरे परिवार के लिए दिल से दुख जताया. उन्होंने कहा, 'मुझे हेमा जी और पूरे परिवार के लिए बहुत दुख है. हेमा जी ने हमेशा धर्मेंद्र जी के साथ पूरा साथ निभाया. वह उनसे बहुत सच्चा प्यार करती थी. आज उन्हें यह दर्द सबसे ज्यादा हो रहा होगा.'

इंडस्ट्री के 'ही-मैन' का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र, जिन्हें 'ही-मैन' के नाम से जाना जाता है, 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा हो गए. उनका निधन मुंबई के जुहू स्थित उनके आवास पर हुआ, जहां वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. इससे पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार उसी दिन मुंबई के विले-पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया, जहां उनके बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल समेत पूरा परिवार मौजूद था. बॉलीवुड के कई सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और शत्रुघ्न सिन्हा भी वहां पहुंचे, और हर आंख नम हो गई.

bollywood
अगला लेख